Bigg Boss 17: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17'कई बार कंटेस्टेंट्स ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ चौंकाने वाले राज खोले हैं. ईशा मालवीय और अभिषेक के रिलेशनशिप को लेकर भी कई बार बातें हुई हैं. शो में एंट्री करने से पहले ही ईशा ने अभिषेक पर कई आरोप लगाए थे. इस बार फिर ईशा ने शो में अपने पास्ट रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बात की है. 


ईशा को अभिषेक ने जड़ा था थप्पड़ 
ईशा ने बताया है कि अभिषेक कुमार ने उनके साथ रिश्ते में होते हुए क्या-क्या किया? सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें ईशा विक्की जैन को अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बताती नजर आ रही हैं. ईशा ने विक्की को बताया- मैं किसी को बता रही थी कि मेरा बॉयफ्रेंड ऐसा है टाइप करके. अभिषेक ने मुझसे कहा कि इतने दोस्त हैं क्या तेरे? मैंने कहां हां....इन लड़कियों को मैं जानती हूं. इसके बाद मैं कुछ बोलूं अभिषेक ने मुझे एक जोर का थप्पड़ मार दिया.


ईशा की बात सुन फटी रह गईं विक्की भैया की आंखे
ईशा ने आगे कहा कि- 'उस थप्पड़ का निशान उसकी आंख के नीचे पड़ गया था. राइट आंख नीली हो गई थी. जब मैं अगली सुबह सेट पर गई तो तब मेरी मम्मी को पता चला कि ये निशान अभिषेक की वजह से आया है'. ईशा की ये बात सुन विक्की को तो होश उड़ गए. 



एक साल पहले हुआ था अभिषेक-ईशा का ब्रेकअप
बता दें कि, ईशा और अभिषेक शुरुआत से ही बिग बॉस हाउस में है. शो में आने से 1 साल पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ईशा ने अभिषेक के एग्रेसिव बिहेवियर की वजह से उससे अलग होने का फैसला लिया था. वही, अब ईशा समर्थ जुरैल के साथ रिलेशनशिप में है. समर्थ भी इस समय बिग बॉस हाउस में धमाल मचा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: लीला और वनराज मिलकर बनाएंगे नया प्लान, डिम्पी की कराएंगे किसी और से शादी?