Bigg Boss 17: '14 साल बाद भी शादीशुदा एक्स को नहीं भूल पाईं', लव लाइफ को लेकर Jigna Vora ने Munawar Faruqui के सामने किया ये खुलासा
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में जिग्ना वोरा मुनव्वर फारुकी के सामने अपने लव लाइफ के बारे में बताते हुए रो पड़ीं क्योंकि उन्होंने कबूल किया कि वह 14 साल बाद भी अपने शादीशुदा एक्स को नहीं भूल पाई हैं.
![Bigg Boss 17: '14 साल बाद भी शादीशुदा एक्स को नहीं भूल पाईं', लव लाइफ को लेकर Jigna Vora ने Munawar Faruqui के सामने किया ये खुलासा Bigg Boss 17 Jigna Vora admits on salman khan show being in love with her ex even after 14 years Bigg Boss 17: '14 साल बाद भी शादीशुदा एक्स को नहीं भूल पाईं', लव लाइफ को लेकर Jigna Vora ने Munawar Faruqui के सामने किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/e093dc0bb48d1b0bcf0c09aaae4c67221699008915493618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jigna Vora Love Life: बिग बॉस सीजन 17 में 18वें दिन कई कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई देखने को मिली, इसके अलावा एक्स रिपोर्टर रहीं जिग्ना वोरा ने भी पहली बार अपनी लव लाइफ पर खुलासा किया. जिग्ना ने मुनव्वर के साथ बातचीत में कहा, 'मैं तुम्हें डेट और टाइम के साथ बता सकती हूं कि मैं उससे कितनी बार मिली हूं'.
लव लाइफ को लेकर जिग्ना वोरा ने मुनव्वर के सामने किया खुलासा
मुनव्वर फारुकी के साथ बात करते हुए जिग्ना वोरा ने उस समय और तारीख को याद किया जब वह अपने एक्स से मिली थीं और बताया कि कैसे उन्हें सब कुछ याद है. उन्होंने कहा, 'मुझे तारीखें और समय पता है, हम पिछले 14 साल में 5 बार मिले'. मुनव्वर ने पूछा कि वह अपने एक्स पार्टनर से आखिरी बार कब मिली थी, तो उन्होंने कहा, '25 नवंबर, 2019 में हम दोनों ने आखिरी बार कॉल पर बात की थी'.
'14 साल बाद भी शादीशुदा एक्स को नहीं भूल पाईं'
जिग्ना वोरा ने मुनव्वर फारुकी से बात करके हुए बताया कि वह 14 सालों में चार बार एक्स ब्वॉयफ्रेंड से मिलीं. आखिरी बार उनकी मुलाकात 2019 में हुई थी, जब वह वड़ोदरा में पोस्ट हुआ था. जिग्ना ने कहा कि उस वक्त शायद उसकी शादी हो चुकी थी.
मुनव्वर फारूकी ने पूछा कि क्या वह शादीशुदा हैं या करने वाले थे. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से मुझे लगता है कि वह शादीशुदा था. जब मुनव्वर ने पूछा कि वह उससे आखिरी बार कब मिली थी, तो जिग्ना ने बताया कि वह बड़ौदा में तैनात था.
मुनव्वर से बात करते समय जिग्ना भावुक हो गईं और बोलीं, "मैं बहुत खुश हूं, मुझे अपने प्यार पर गर्व है, चाहे वह कुछ भी हो. मुनव्वर ने जिग्ना से सवाल किया कि अगर उनका मामला नहीं होता तो क्या चीजें अलग होतीं. जिग्ना ने खुलासा किया, 'नहीं, मुझे लगता है कि उसमें वैसे भी हिम्मत नहीं थी. हम कभी शादी नहीं करना चाहते थे इसलिए यह कोई सवाल ही नहीं था. जिस दिन मुझे सुबह 10:20 बजे गिरफ्तार किया गया, वह अहमदाबाद से मुंबई आकर वापस चला गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)