Jigna Vora: बिग बॉस 17 में नवीद सोले के एलिमिनेशन के साथ सीजन का सबसे चौंकाने वाला एलिमिनेशन था. एलिमिनेट के नामों में जिग्ना वोरा और रिंकू धवन का नाम भी सदस्यों द्वारा लिया गया था. जिससे जिग्ना बेहद भावुक हो गईं.
जिंदगी के कड़वे सच को बयां कर जिग्ना वोरा का छलका दर्द
लेटेस्ट एपिसोड में जिग्ना को उस विवादास्पद मामले के बाद अपने लाइफ के स्ट्रगल को शेयर करते हुए देखा गया, जिसमें उन्हें घसीटा गया था. जिग्ना वोरा ने खुलासा किया कि उनके बेटे को उनके अतीत के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.
'कॉलेज में नहीं मिला एडमिशन'
रिंकू धवन और ऐश्वर्या शर्मा के साथ बातचीत में जिग्ना वोरा ने खुलासा किया कि एक मामले में गलत तरीके से दोषी ठहराए जाने के बाद जब वह अपने सबसे बुरे समय में थीं तो दुनिया ने उनके साथ कितना बुरा व्यवहार किया था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को मुंबई के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला नहीं मिला.
'बेटे को लोग बुलाते थे खूनी का लड़का'
जिंदगी के कड़वे सच को बयां करते हुए जिग्ना ने कहा- 'एक ही लड़का है यार, सोच कैसे भेजा होगा? लेकिन मैं नहीं चाहती इधर उसे रिस्क रहे. उसको नौकरी नहीं मिलती थी क्योंकि लोग उसे खूनी का लड़का बुलाते थे. उसको मुंबई में इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं मिला, जिस वजह से उसको पुणे जाकर होटल मैनेजमेंट करना पड़ा.
आगे उन्होंने कहा, 'मुझे नौकरी नहीं मिली मगर डेटिंग के लिए, मेरे साथ सोने के लिए सैकड़ों आदमी तैयार थे. नौकरी देने के लिए कोई भी तैयार नहीं था. वे मेरी कमजोरी का फायदा उठाना चाहते थे.
बता दें कि बिग बॉस 17 के शुरुआती एपिसोड में खास तौर पर जिग्ना वोरा के केस के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें उन्होंने केस के बारे में कई बातें बताईं.