Bigg Boss 17: बिग बॉस का सीजन 17  टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो में तमाम कंटेस्टेंट जमकर धमाल मचा रहे हैं और ऑडियंस को खूब एंटरटेन भी कर रहे हैं. इन सबके बीच सलमान खान के इस रियलिटी शो में अब तक कईं वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी हो चुकी है. हाल ही में बिग बॉस के घर में के पॉप सिंगर औरा ने भी एंट्री की थी. औरा के आने से बिग बॉस के घर में नई ताजगी देखने को मिल रही है. हालांकि शो में बिग बॉस ने औरा को कुछ ऐसा कहकर वेलकम किया था कि अब कोरिया में इसकी खूब खिल्ली उड़ रही है.


बिग बॉस 17 का कोरिया में क्यों उड़ाया जा रहा मजाक?
दरअसल बिग बॉस ने K पॉप सेंसेशन औरा का घर में गर्मजोशी के साथ वेलकम किया था. इस दौरान बिग बॉस ने औरा को Onion Go बोला था. साउथ कोरिया में अब बिग बॉस के इसी शब्द का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. साउथ कोरिया के लोग बिग बॉस के Onion Go बोलने पर रील्स और वीडियोज बनाकर खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं.


बता दें कि कोरिया में Annyeong का मतलब होता है नमस्ते. लेकिन बिग बॉस ने जब औरा का घर में वेलकम किया तो उन्होंने Annyeong बोलने की बजाय Onion Go बोल दिया. बस फिर क्या था बिग बॉस का ये शब्द कोरिया वालों ने पकड़ लिया और अब इस पर खूब रील्स बनाई जा रही है. यहां तक कि एक फैशन शो के दौरान कोरियन मॉडल भी Onion Go बोलकर बिग बॉस 17 का मजाक उड़ाती दिखीं.


 






कोरिया में बिग बॉस का उड़ा मजाक तो देश में भी हुए ट्रोल
विदेशी मेहमान के वेलकम के दौरान Onion Go बोलने पर देश में भी बिग बॉस 17 को काफी ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “ बिग बॉस करवा ली अपनी बेइज्जती कोरिया में.” एक और ने लिखा, “ बिग बॉस इंटरनेशनल फेमस होने के चक्कर में इंटरनेशनल लेवल पर मोये मोये हो गया उनका.” एक और ने लिखा,” बन गया सलमान खान का मजाक कोरिया में.” वहीं एक अन्य ने लिखा,” बन गया बिग बॉस का मजाक कोरिया में और बोलो कोरियन को चाइनिज.”







 


बता दें कि बिग बॉस का सीजन 17 का लेटेस्ट एपिसोड हर रात 10 बजे कलर्स टीवी पर आता है. इस रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस बार इस शो को एक्सटेंशन नहीं मिला है. 


और पढ़ें: कैंसर से जंग हार गए 'मदर इंडिया' फेम साजिद खान, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा