Bigg Boss 17: पंड्या स्टोर फेम एक्टर कंवर ढिल्लों के बिग बॉस 17 में एंट्री लेने की खबरें आई थीं. जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे. हालांकि, एक्टर ने शो में एंट्री नहीं ली. अब एक बार फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले सकते हैं. इसी बीच एक्टर ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है.


बिग बॉस में एंट्री को लेकर कंवर ने किया रिएक्ट


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,'बिग बॉस में मेरे पार्टिसिपेशन की खबरें बेसलेस हैं. इस तरह की खबरें मेरे फ्यूचर प्रोजेक्ट्स पर असर डाल रही हैं. क्योंकि मेकर्स को लगता है कि मैं फिक्शन शोज के लिए ओपन नहीं हूं क्योंकि मैं बिग बॉस में जा रहा हूं. पिछले महीने लगातार मेरे घर के अंदर जाने की खबरें थीं और अब वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर अफवाहें. फिलहाल के लिए इन खबरों में जरा भी सच्चाई नहीं है. इसीलिए मुझे ये क्लियर करना था कि मैं रियलिटी शो में हिस्सा नहीं ले रहा.' 


जब कंवर से उनके फ्यूचर प्लान्स को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,'अभी तक मैंने फिक्शन शो साइन नहीं किया है. मेरी कुछ प्रोड्यूसर्स के साथ बातचीत चल रही है. मैं अपने अगले प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए समय ले रहा हूं. मैं ऐसा शो करना चाहता हूं जो मेल सेंट्रिक हो और मैं सिलेक्टिव हो रहा हूं क्योंकि मैं रोल को एक्सप्लोर करना चाहता हूं. मैं अलग-अलग जॉनर के लिए ओपन हूं.'


बता दें कि कंवर को पंड्या शो में शिवा के रोल के लिए जाना जाता है. इस शो में वो एलिस कौशिक के अपोजिट रोल में थे.


 


 


ये भी पढ़ें- क्या टॉक्सिक पति हैं रणबीर कपूर? लिपस्टिक कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब