Bigg Boss 17: मुनव्वर के रिश्ते पर सवाल उठाने पर करण जौहर ने लगाई ईशा की क्लास, बोले- 'क्या आप अपना इतिहास भूल गईं'
BB 17: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में इस समय मुनव्वर फारुकी को लेकर काफी बातें चल रही हैं. इस वीकेंड का वार भी उनके मुद्दे को लेकर कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगती नजर आएंगी.
![Bigg Boss 17: मुनव्वर के रिश्ते पर सवाल उठाने पर करण जौहर ने लगाई ईशा की क्लास, बोले- 'क्या आप अपना इतिहास भूल गईं' Bigg Boss 17 karan johar bashed on isha malviya for commenting munawar faruqui relationship on weekend ka vaar Bigg Boss 17: मुनव्वर के रिश्ते पर सवाल उठाने पर करण जौहर ने लगाई ईशा की क्लास, बोले- 'क्या आप अपना इतिहास भूल गईं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/51f368cac830ccb4e001e1924e28da961705135898661895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में इन दिनों मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा चल रही है. शो में जब से आयशा खान आईं हैं तभी से वो मुनव्वर पर कई आरोप लगा रही हैं. ऐसे में कई कंटेस्टेंट्स भी मुनव्वर के कैरेक्टर को लेकर बातें कर रहे हैं. इसमें ईशा मालवीय का नाम भी शामिल है. वहीं, आज यानी वीकेंड का वार में ईशा की जमकर क्लास लगने वाली है.
'वीकेंड का वार' होस्ट करेंगे करण जौहर
दरअसल, ईशा ने मुनव्वर को लेकर एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया है जिसके बाद तो वो इस वीकेंड का वार पर कटघरे में खड़ी नजर आएंगी. बता दें कि, इस वीकेंड का वार को सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आ गया है. इस प्रोमो में करण ईशा को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं.
ईशा मालवीय पर भड़कें करण जौहर
प्रोमो में करण जौहर कहते सुनाई दे रहे हैं कि, ईशा आपने मुनव्वर के बारे में ये कहा है कि उसने कई लोगों को यूज एंड थ्रो किया है. मैं सच में ये जानना चाहता हूं कि क्या आप अपना इतिहास भूल गईं? इसके बाद ईशा करण को सफाई देने को कोशिश करती दिख रही हैं. लेकिन करण उन्हें रोकते हुए कहते हैं कि- 'मैं मासूस होने की एक्टिंग को भी समझता हूं और असल में मासूस होने को भी समझता हूं'. ये आपका डबल स्टेंडर्ड दिखा रहा है.
View this post on Instagram
कई सदस्यों की लगेगी क्लास
अपने बारे में ईशा की ये बात सुन मुनव्वर भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं. बता दें कि, इससे पहले भी करण जौहर वीकेंड का वार को होस्ट कर चुके हैं. इस बार फिर वो कई सदस्यों की क्लास लगाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Video: शादी की खबरों के बीच Rakul Preet और Jackky Bhagnani ने किए राम मंदिर के दर्शन, इस दिन गोवा में लेंगे सात फेरे!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)