Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में हर रोज एक नई जंग शुरू हो जाती है. हर दिन किसी न किसी के बीच बहस हो ही जाती है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स जाने-अनजाने में एक-दूसरे के इमोशन्स को भी ठेस पहुंचाते हैं. हाल ही में रैपर खानजादी ने रिवील किया कि वे एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. उनके इस खुलासे पर घरवालों ने उनका मजाक उड़ा दिया और दावा किया कि वे झूठ बोल रही हैं.
खानजादी की हेल्थ इशूज का मजाक बना तो सोशल मीडिया पर फैंस खानजादी के सपोर्ट में उतर आए हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'खानजादी मजबूत रहो. हम जानते हैं कि तुम बहादुर लड़की हो, उम्मीद मत खोना. यह गुजर जाएगा हम इसी वीक की उम्मीद कर रहे हैं कि कलर्स टीवी उनके डॉक्टर की क्लियर क्लिप दिखाए जिसमें उन्होंने कहा था कि खानजादी को बहुत कष्ट सहना पड़ा, इसलिए सच्चाई सामने आएगी और फिर वह खेल में वापस आएगी.'
बिग बॉस पर भड़के फैन
एक दूसरे यूजर ने बिग बॉस पर ही सवाल उठा दिए. यूजर ने लिखा- 'खानजादी के साथ इतना सब हुआ लेकिन एक बार भी बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम के अंदर बुलाकर बात करने के बारे में नहीं सोचा.'
मन्नारा को बताया वैंप, ईशा पर भी भड़के
इसके अलावा एक ने लिखा- 'ईशा या मन्नारा से "एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस" की स्पेलिंग पूछना. वे उसकी हेल्थ के लिए खानजादी को दोषी ठहराते रहते हैं, और यह निराशाजनक है कि ये लोग किसी की हेल्थ इशूज के लिए कितने असंवेदनशील हैं.' एक और ने लिखा- 'मन्नारा वैम्प है, वह दोस्त होने का दावा करती है और अपने ही दोस्त की हेल्थ कंडीशन पर हंसती है. दूसरों को कैरेक्टरलेस कहना और अगर अंकिता ने इसका खुलासा किया तो उस पर रोना.'
फैंस का यूं फूटा गुस्सा
एक और शख्स ने कहा- 'मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि इस लड़की को कुछ ऐसा सहना पड़े जिससे खानजादी गुजरी है, उसे 10 लोगों के सामने अपमानित होना पड़े... हर कोई उसे घेर ले और उससे भी ज्यादा बुरा हो. तब उसे समझ आएगा कि असली दर्द और मानसिक आघात क्या होता है! बेवकूफ एक बार इंसान बनो!'
डॉक्टर ने की थी बीमारी कंफर्म
बता दें कि हाल ही में खानजादी के डॉक्टर ने उनकी बीमारी को कंफर्म किया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई थी जिसमें खानजादी के डॉक्टर ने बताया था कि वे ऑटोइम्यून की वजह से अपने शरीर को हिला नहीं पा रही थीं. वे व्हीलचेयर पर थीं. उन्होंने दावा किया कि खानजादी झूठ नहीं बोल रही हैं और लोगों को उनके हेल्थ का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.