Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ हर गुजरते दिन के साथ और इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. इस शो को अब दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. इन सबके बीच बिग बॉस 17 में पहले दिन से ही मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की बॉन्डिंग सुर्खियों में रही है. फैंस इनकी दोस्ती को काफी पसंद कर रहे हैं. ये दोनों ही बिग बॉस के फेवरेट कंटेस्टेंट भी बन गए और अक्सर कन्फेशन रूम में बिग बॉस से बात करते नजर आते हैं. हालांकि अब लग रहा है कि बिग बॉस के घर में इनकी दोस्ती में भी टेंशन आ गई है.
मुनव्वर से क्यों नाराज हुईं मन्नारा चोपड़ा
दरअसल अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें करीबी दोस्तों मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच एक बड़ी बहस होते दिखाई गई है. दरअसल खानजादी के साथ लड़ाई के बाद मुनव्वर द्वारा मन्नारा का स्टैंड ना लेने से एक्ट्रेस काफी परेशान दिखती हैं. इसके बाद वह मुन्नवर पर खानजादी को उनके खिलाफ पोक करने का आरोप भी लगाती हैं. वह कहती हैं, ''खानजादी से मेरी लड़ाई हो गई और गेस? जिस शख्स ने छुपकर उसे पोक करने की कोशिश की वो मेरा अपना दोस्त मुनव्वर था. मुझे उनसे यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. इससे मैं बहुत परेशान हो गई हूं.''
मुनव्वर और मन्रारा के बीच हुई बहस
वहीं मन्रारा द्वारा लगाए गए आरोपो से मुनव्वर काफी हैरान हो जाते हैं और अपनी सफाई में कहते है कि वह सिर्फ खानजादी के साथ मजाक कर रहे थे और उनका इरादा उसे चोट पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने कहा, ''मुझे इस तरह रिएक्ट करने के पीछे का मतलब समझ नहीं आ रहा है. मैं तो बस आप लोगों से मज़ाक कर रहा था और अगर आपको ये बात समझ नहीं आ रही है तो मुझसे बात न करें.'' मन्नारा ने उसी पर रिएक्शन देते हुए कहा, “मैं यहां हर्ट हूं, मुझे ये मत बताइए. मैं वही करूंगी जो मैं चाहती हूं."
मुनव्वर और मनारा के बीच झगड़ा हो गया है. अब क्या इन दोनों की दोस्ती खत्म हो जाएगी. ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.