Bigg Boss 17: शो खत्म होने के बाद बिग बॉस 17 के इस हैंडसम हंक की बाहों में दिखीं मन्नारा चोपड़ा, तस्वीरें वायरल
Mannara Chopra Pic: बिग बॉस 17 में नजर आनी वाली मनारा चोपड़ा शो खत्म होने के बाज भी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस शो के एक कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक होती दिखीं.
![Bigg Boss 17: शो खत्म होने के बाद बिग बॉस 17 के इस हैंडसम हंक की बाहों में दिखीं मन्नारा चोपड़ा, तस्वीरें वायरल Bigg Boss 17 Mannara Chopra spotted with Abhishek Kumar in Chandigarh pictures go viral Bigg Boss 17: शो खत्म होने के बाद बिग बॉस 17 के इस हैंडसम हंक की बाहों में दिखीं मन्नारा चोपड़ा, तस्वीरें वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/36aee107370683693afb1f37c662f79e1707049094087276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mannara Chopra and Abhishek Kumar Photos: रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' (Bigg Boss 17) तो अब खत्म हो चुका है. लेकिन इसके कंटेस्टेंट लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं शो में अपनी अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीतने वाली मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) भी एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही है. जिसमें वो शो के एक कंटेस्टेंट के साथ पोज देती दिखीं.दोनों की ये तस्वीरें फैंस को भी खूब पसंद आ रही हैं.
अभिषेक कुमार की बाहों में दिखीं मनारा चोपड़ा
दरअसल हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 17 में फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की. जिनकी मनारा चोपड़ा के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में से एक में मनारा, अभिषेक की बाहों में नजर आईं. वहीं एक दूसरी फोटो में दोनों सड़क किनारे खड़े होकर बात करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
चंडीगढ़ में साथ दिखे मनारा-अभिषेक
मनारा और अभिषेक की ये तस्वीरें देखकर उनके फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही दोनों किसी सॉन्ग में साथ नजर आने वाले हैं और ये तस्वीरें उसी प्रोजेक्ट की है. तस्वीरों में मनारा जहां डेनिम जींस, व्हाइट शर्ट और ब्लैक हाफ स्वेटर में किलर लुक में दिखीं. वहीं अभिषेक ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों की इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट के रिलीज होने का अब बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं.
बिग बॉस में अच्छे दोस्त बने थे मनारा-अभिषेक
बता दें कि बिग बॉस के घर में मनारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार की अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. हालांकि कई बार दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. बता दें कि मनारा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं. जो ज्यादात्तर साउथ इंडस्ट्री में काम करती नजर आती हैं.
इस टीवी शो में दिखे अभिषेक कुमार
वहीं बात करें अभिषेक कुमार की तो वो एक टीवी एक्टर हैं. जिन्हें पॉपुलर शो ‘उड़ारियां’ में भी देखा गया था. इस शो में उनके साथ बिग बॉस की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय भी अहम किरदार में थी. सेट पर दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गए. बिग बॉस में भी दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिले थे. बता दें कि ईशा इन दिनों समर्थ को डेट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)