Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के जीतने पर एक्स-गर्लफ्रेंड आयशा खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'जनता का वोट है कोई भी जीते...'
Bigg Boss 17 Winner: आयशा खान ने बिग बॉस में मुनव्वर पर बहुत आरोप लगाए थे. अब उनके शो जीतने के बाद आयशा का रिएक्शन सामने आया है.
![Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के जीतने पर एक्स-गर्लफ्रेंड आयशा खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'जनता का वोट है कोई भी जीते...' bigg boss 17 munawar faruqui ex girlfriend ayesha khan reaction on comedian winning the show Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के जीतने पर एक्स-गर्लफ्रेंड आयशा खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'जनता का वोट है कोई भी जीते...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/4aaba407749ddd9136821cbb993425301706498286136355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी अपने घर लेकर जा चुके हैं. फैंस के प्यार ने मुनव्वर को इस सीजन का विनर बना दिया है. मुनव्वर की बिग बॉस 17 की जर्नी में बहुत उतार-चढ़ाव रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ यहां एक टाइम पर हॉट टॉपिक बन गई थी. ऐसा तब हुआ था जब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान आईं थीं. आयशा ने मुनव्वर पर बहुत सारे आरोप लगाए थे. जिसके बाद मुनव्वर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे. फिनाले में भी आयशा पहुंचीं थीं. मुनव्वर के जीतने पर अब उन्होंने रिएक्शन दिया है.
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में आयशा खान पहुंचीं थीं. जहां मुनव्वर और वो एक-दूसरे से बात नहीं करते हुए नजर आए थे. वह अंकिता और अभिषेक को सपोर्ट करने के लिए गईं थीं लेकिन मुनव्वर के जीतने के बाद आयशा का रिएक्शन सामने आया है.
आयशा ने किया रिएक्ट
फिनाले के बाद आयशा ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया ने मुनव्वर के जीतने पर बात की. उन्होंने कहा- 'मैं खुश हूं, जनता का वोट है कोई भी जीते. सब उन्हीं पर है.' आयशा से जब अभिषेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-मुझे अफसोस हुआ. मैं चाहती थी अभिषेक जीते. कोई बात नहीं
अंकिता लोखंडे के एविक्शन से शॉक्ड थीं
आयशा ने कहा उनका एविक्शन शॉकिंग था. हम भी एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे. मैं तो अंकिता जी को टॉप 2 में देखती थी. पर ठीक है क्या कर सकते हैं.
आयशा के साथ पार्टी नहीं करेंगे मुनव्वर
ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट को टास्क दिया गया था कि उन्हें एक शख्स का नाम लिखना था जिसे वो शो के बाद पार्टी में नहीं बुलाएंगे. इसमें मुनव्वर ने आयशा का नाम लिखा. उन्होंने उसके साथ ही कहा- इन्होंने कहा था कि वो शो के बाहर मेरी शक्ल नहीं देखना चाहती हैं. मैं भी चाहता हूं कि हम एक-दूसरे की गेस्ट लिस्ट में ना ही हो तो बेहतर है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)