Munawar Faruqui News: बिग बॉस 17 के घर में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. शो के सभी कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हैं. बीते कुछ दिनों से मुनव्वर फारुकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में थे. शो में आयशा खान के वाइल्ड एंट्री लेने के बाद से मुनव्वर की पर्सनल लाइफ लाइम लाइट में आ गई थी.
आयशा ने शो में आने के बाद से मुनव्वर को लेकर कई खुलासे किए और डबल डेटिंग के आरोप भी लगाए. अब शो में मुनव्वर संग अपने रिश्ते को लेकर आयशा ने खुलासा किया है, जिसके बारे में ईशा ने अभिषेक कुमार और विक्की जैन को बताया.
ईशा का दावा है कि आयशा ने उन्हें बताया था कि वो (आयशा) और मुनव्वर फिजिकल रिलेशनशिप में थे. इस पर अभिषेक ने कहा कि नेशनल टीवी पर आयशा को इस तरह अपनी पर्सनल बातें शेयर नहीं करनी चाहिए. इसके बाद अभिषेक मुनव्वर के पास जाते हैं और उन्हें इस बारे में बताते हैं. अभिषेक कहते हैं कि आयशा का कहना है कि वो और तुम (आयशा और मुनव्वर) इंटीमेट हो चुके हो. हालांकि, मुनव्वर इसे मानने से इंकार कर देते हैं.
बता दें कि शो में जब मुनव्वर आए थे तो उन्होंने कहा था कि वो नाजिला के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, अब मुनव्वर ने इससे इंकार किया है. उन्होंने आयशा से कहा, 'मैं यहां प्रिटेंड कर रहा था कि मैं डेट कर रहा हूं. मुझे यहां बैठकर इस तरह खबर नहीं भेजनी है कि हमारा ब्रेकअप हो गया है. 2 महीने से मैं यहां हूं और मैं प्रिटेंड कर रहा हूं, आपको हर्ट हुआ, उसके लिए मुझे माफ कर दो. मेरे और नाजिला के बीच में अब कुछ नहीं है. मैं जाने से पहले नहीं चाहता कि हमारे बीच कुछ भी हो.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के साथ शूटिंग करते वक्त जब 1 हफ्ते तक Twinkle Khanna को रहना पड़ा था भूखा, एक्ट्रेस किया खुलासा