Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी ने फिर खोले अपनी पर्सनल लाइफ के राज, एक्स वाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
BB 17: मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 हाउस में कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. इस बार मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है, जिसे सुन ऐश्वर्या शर्मा भी हैरान रह गईं.
![Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी ने फिर खोले अपनी पर्सनल लाइफ के राज, एक्स वाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा Bigg Boss 17 Munawar Faruqui reveals his ex wife married someone else said she does not have feelings for their son Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी ने फिर खोले अपनी पर्सनल लाइफ के राज, एक्स वाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/0550845eae2fdf422372341085fe111f1702359924620895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इस समय दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी बात करते नजर आते हैं. मुनव्वर फारुकी भी कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं. एक बार फिर मुनव्वर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है.
बीते एपिसोड में मुनव्वर ऐश्वर्या, मन्नारा और अरुण के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते नजर आए. इस दौरान मुनव्वर ने अपने स्ट्रगल से लेकर अपनी टूटी शादी को लेकर कई खुलासे किए.
मुनव्वर को याद आए स्ट्रगल के दिन
मुनव्वर ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा कि- "मैं उस वक्त 14 साल का था जब मेरी मां इस दुनिया से चली गई थी. मेरी मां की डेथ के 10 दिन बाद ही मेरा बर्थडे था. अब मां नही थीं तो मेरी चाची ने कहा कि यहां रहने का कोई मतलब नहीं है फिर वो मुझे और मेरे पापा को मुंबई ले आईं. यहां आने के बाद मुझे भेंडी बाजार की एक बर्तन की दुकान में काम मिल गया. उस वक्त मुझे 60 रुपये मिलते थे मैं वो पाकर बहुत खुश था."
इसके बाद ऐश्वर्या ने पूछा कि तुम्हारी शादी कैसे हुई थी?इसके जवाब में मुनव्वर ने बताया कि 'उनके घरवालों ने '. इसके बाद मुनव्वर ने कहा कि मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि चीजें कुछ ठीक नहीं थी. शादी के 1 साल बाद ही मेरा बेटा हो गया था और अभी वो बस मेरे साथ रहता है.
एक्स वाइफ को लेकर क्या बोले मुनव्वर ?
मुनव्वर ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि- "उसने (एक्स वाइफ) ने शादी कर ली थी और इस बारे में मुझे कुछ जानकारी ही नहीं थी. मुझे 10-15 दिन बाद इस 'बारे में पता चला था जब मैंने उसके घर पर फोन किया तब उसके पिता ने मुझे बताया कि हां उसने शादी कर ली है और दूसरे शहर शिफ्ट हो गई है". इसके बाद ऐश्व्रया ने पूछा कि क्या उसे अपने बेटे की याद नहीं आती? तो मुनव्वर ने बताया कि- "उसे हमारे बच्चे से कोई लगाव नहीं है उसके लिए कोई फीलिंग्स नहीं है".
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)