Bigg Boss 17: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन भी टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो हर गुजरते एपिसोड के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है और दर्शकों को टीवी स्क्रीन से चिपके रहने के लिए मजबूर कर रहा है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में शो में नया ट्विस्ट लाते गुए मेकर्स ने एलिमिनेशन किया. जिसमें लंदन बेस्ड फार्मासिस्ट और टीवी पर्सनालिटी नवीद सोले शो से बाहर हो गए. प्रोमो में नाविद सोले के एलिमिनेट होने के बाद घरवाले काफी इमोशनल भी नजर आए. वहीं अब शो से बाहर आने के बाद नाविद ने अभिषेक कुमार को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया है.
नाविद ने अभिषेक संग रिलेशनशिप पर किए शॉकिंग खुलासे
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद नाविद सोले ने कईं चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने और अभिषेक के रिलेशनशिप को लेकर कहा कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. नाविद ने कहा कि वे अभिषेक को ओर समझना चाहते थे इसलिए वे घर में और ज्यादा रहना चाहते थे. नाविद ने ये भी कहा कि उनका अभिषेक पर क्रश है और वे उनसे प्यार करते हैं. नाविद ने कहा कि अभिषेक काफी अक्रामक जरूर है लेकिन उनका दिल साफ है.
अभिषेक ने नाविद को किया प्रपोज?
नाविद ने आगे खुलासा किया कि, "मुझे ऐसा लग रहा है कि अगर मैं घर में ज्यादा देर रुकता तो जिस तरह से वह रो रहा था, उससे मेरी और उनकी जोड़ी बन जाती. वह ईशा के लिए भी इस तरह नहीं रोये थे." उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे एक तरह से प्रपोज़ भी किया था और किस किया था. इसलिए हमारा बॉन्ड अनब्रेकेबल था. मैं उसे दोबारा देखना पसंद करूंगा। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं."
बिग बॉस 17 के घर से कैसे बाहर हुए नावेद सोले?
बिग बॉस 17 के हालिया एपिसोड में, बिग बॉस दिमाग रूम के सदस्यों विक्की जैन, अरुण माशेट्टी, सनी आर्या, सना रईस खान और अनुराग डोभाल को आर्काइव रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि मैं आज आपसे परफॉर्मेंस रिव्यू लेना चाहता हूं. इसके बाद बिग बॉस उन सभी से तीन कंटेस्टेंट्स के नाम बताने को कहा जो शो से काफी पहले ही बाहर हो जाने चाहिए थे. इस पर सभी ने जिग्ना वोरा, रिंकू धवन और नाविद सोले का नाम तय किया.फाइनली नावेद घर से एविक्ट हो गए.