Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में मिड वीक एविक्शन में नवेद सोल पर तलवार चली. वो घर से बाहर हो गए. शो से बाहर आने के बाद से वो लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं और घर से रिलेटेड बातें शेयर कर रहे हैं. उन्होंने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिलेशनशिप को लेकर भी रिएक्ट किया है. 


बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उन्होंने कहा, 'विक्की और अंकिता बहुत अच्छा कपल है. वो दोनों अच्छा कर रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अंकिता थोड़ा हर्ट हैं. विक्की बहुत ज्यादा गेम में इंवॉल्व हैं और वहीं अंकिता शो में अपने दिल का ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं. वो मेरी तरह हैं. ये ही कारण था कि मैंने अंकिता के साथ ज्यादा कनेक्ट किया.'


नवेद ने अंकिता को अच्छा इंसान बताते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से अच्छी इंसान अंकिता हैं. मुझे अंकिता पसंद हैं और हमारा एक स्पेशल कनेक्शन बना था. मैं उससे बहुत प्यार करता हूं '


अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच में चल रही लड़ाई!


बता दें कि बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन काफी चर्चा में बने हुए हैं. शो में दोनों के बीच में काफी अबन देखने को मिल रही है. अंकिता शो में खुद को अकेला फील कर रही हैं. वहीं विक्की का मानना है कि वो सारा दिन अंकिता के पीछे-पीछे नहीं घूम सकते हैं. दोनों के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर काफी लड़ाईयां हो रही हैं. एक बार झगड़े में अंकिता ने यहां तक कह दिया था कि विक्की ने उन्हें यूज किया है, जिसके बाद विक्की नाराज हो गए थे.


मालूम हो कि अंकिता और विक्की की शादी 14 दिसंबर 2021 में ग्रैंड सेरेमनी में हुई थी.


ये भी पढ़ें- Mansoor Ali Khan के रेप वाले विवादित बयान पर भड़के Chiranjeevi, जमकर लगाई लताड़, बोले- 'मैं तृषा कृष्णन के साथ खड़ा हूं'