Bigg Boss 17: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बीच में हुई लड़ाई, गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर पत्नी से बोले- तू मुझे नॉमिनेट कर...
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बीच बीते एपिसोड्स में लड़ाई देखने को मिली. दोनों नॉमिनेशन डिस्कस कर रहे थे, जिसके बाद उनके बीच में जमकर लड़ाई हुई.
![Bigg Boss 17: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बीच में हुई लड़ाई, गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर पत्नी से बोले- तू मुझे नॉमिनेट कर... Bigg Boss 17 Neil Bhatt and Aishwarya Sharma fight ghum hai kisi ke pyar mein couple Bigg Boss 17: नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बीच में हुई लड़ाई, गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर पत्नी से बोले- तू मुझे नॉमिनेट कर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/cfce0cee464f104fdb8322e4d661cbb61699423609159587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: गुम हैं किसी के प्यार में फेम कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट को इन दिनों बिग बॉस 17 के घर में देखा जा रहा है. शो में इन दिनों दोनों के बीच में काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. पिछले एपिसोड में भी दोनों के बीच में नॉमिनेशन राउंड को लेकर बहसबाजी हुई.
नील ने ऐश्वर्या की टोन और एटीट्यूड को लेकर नाराजगी जाहिर की. हालांकि, वहीं ऐश्वर्या नील की कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी.
ऐश्वर्या और नील के बीच में हुई लड़ाई
नील कहते हैं- तुम गुस्से में ये कर रही हो. तुम दूसरा का गुस्सा मुझ पर निकाल रही हो. तुम देख रही हो कि क्या टोन यूज कर रही हो. बिग बॉस ने हमें कहा कि हमें एक-दूसरे की ताकत बनना है. इस पर ऐश्वर्या रिप्लाई करती है- हमने बाहर भी इस बारे में बातचीत की थी कि अगर कोई सिचुशन आई कि हमें एक-दूसरे को भी नॉमिनेट करना पड़े तो हम वो भी करेंगे.
नॉमिनेशन को लेकर हुई बहस
तो नील कहते हैं- तुम मुझे नॉमिनेट करो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मुझे नॉमिनेशन से दिक्कत नहीं है. पर तेरे एटीट्यूड से मुझे फर्क पड़ रहा है. क्या तुम मेरे प्वॉइंट को समझ रही हो? फिर ऐश्वर्या कहती हैं- ये ही दिक्कत है. तुम मुझे हमेशा समझाने की कोशिश करते रहते हो. मैं बच्ची हूं क्या? मैं तो समझती नहीं हूं कुछ भी.
इससे पहले भी दोनों के बीच में जमकर झगड़ा हुआ था. उस वक्त दोनों ही बहुत गुस्से में थे. हालांकि, कुछ देर बाद उनका गुस्सा शांत हुआ और दोनों ने एक-दूसरे से बात करके मामले को सुलझाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)