Bigg Boss 17: बिग बॉस का सीजन 17 लगातार सुर्खियों में बना हुआ. ये शो दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. वहीं इस शो को होस्ट करने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म इस दिवाली पर यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इन सबके बीच बिग बॉस सीजन 17 के वीकेंड का वार दिवाली स्पेशल एपिसोड में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ टाइगर 3 को प्रमोट करते नजर आएंगीं. इसका प्रोमो भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.
बिग बॉस 17 में टाइगर 3 प्रमोट करने आएंगी कैटरीना कैफ
कलर्स टीवी ने बिग बॉस 17 के दिवाली-थीम वाले एपिसोड का एक नया प्रोमो माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स, पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “स्टेज सजेगा शानदार सितारों के साथ. क्या आप बिग बॉस दिवाली पार्टी के लिए तैयार हैं?” प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं इस बार की दिवाली साथ मिलकर मनाएंगें. आएंगीं कैटरीना रोशन करने दिवाली की शाम. इसके साथ की कैटरीना बिग बॉस के घर में येलो कलर की ड्रेस पहने एंट्री करती नजर आती हैं. कैटरीना को देखकर घरवाले खुशी से उछल पड़ते हैं. इस दौराम कैटरीना घरवालों के साथ मजेदार गेम एंजॉय करती भी दिखती हैं.
प्रोमो में भारती और हर्ष लिंबाचिया भी नजर आते हैं. बाद में कैटरीना सलमान खान के साथ बिग बॉस 17 के मंच पर भी नजर आतीं हैं और सुपरस्टार अपनी टाइगर 3 को-स्टार्स के साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैं. फिलहाल बिग बॉस के घर में कैटरीना कैफ के आने की प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस इस दिवाली थीम वाले एपिसोड के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
‘टाइगर 3’ के ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की उम्मीद
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ को लेकर काफी बज है. इस फिल्म की धुंआधार एडवांस बुकिंग हो रही है जिसे देखते हुए इसके पहले दिन बंपर ओपनिंग करने की उम्मीद है. बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा रेवती, इमरान हाशमी, रिद्धी डोगरा भी दमदार रोल प्ले करते नजर आएंगें. फिल्म में ‘पठान’ यानी शाहरुख खान के साथ ही ‘वॉर’ के कबीर सिंह यानी ऋतिक रोशन का भी स्पेशल कैमियो है. ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को दुनियभार के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'सुपर फ्लॉप' हुई Kangana Ranaut की Tejas! फिल्म को हुआ 50 करोड़ का नुकसान, जानें कितना रहा टोटल कलेक्शन