Bigg Boss 17: नॉमिनेशन टास्क में हुआ हंगामा, मुनव्वर फारुकी ने अरुण को चिढ़ाया तो भड़क गए यूट्यूबर
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में खूब हंगामा बरपाया है. शो में अब नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसके बाद मुनव्वर और अरुण के बीच में जबरदस्त लड़ाई हुई है.
![Bigg Boss 17: नॉमिनेशन टास्क में हुआ हंगामा, मुनव्वर फारुकी ने अरुण को चिढ़ाया तो भड़क गए यूट्यूबर Bigg boss 17 nomination task munawar faruqui and arun mashetty fight Bigg Boss 17: नॉमिनेशन टास्क में हुआ हंगामा, मुनव्वर फारुकी ने अरुण को चिढ़ाया तो भड़क गए यूट्यूबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/bae53f669f4fc23cbfc87ff706e826981704181106506587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में लगातार तीन एविक्शन हुए हैं. पहले नी भट्ट और रिंकू धवन एलिमिनेट हुए. फिर, सोमवार के एपिसोड में अनुराग डोभाल भी शो से बाहर हो गए. बिग बॉस ने घर के कैप्टेन और एक्स कैप्टेन को नॉमिनेशन का अधिकार दिया. जिसके बाद अभिषेक, आयशा और अनुराग नॉमिनेट हुए. फिर सभी घरवालों को तीनों में से किसी एक को एविक्ट करना था.
सबसे ज्यादा वोट अनुराग को मिले, जिसके बाद अनुराग घर से बाहर हो गए. अब बिग बॉस 17 में नॉमिनेशन टास्क हुआ. इस दौरान मुनव्वर और अरुण के बीच में लड़ाई हो गई. शो का एक प्रोमो रिलीज हो गया है.
अब शो का नया प्रोमो में दिखाया गया कि समर्थ कहते हैं कि मैं मुनव्वर को नॉमिनेट करना चाहता हूं. आप जीरो हैं. फिर मुनव्वर कहते हैं अरुण भाई मैं बोर हो रहा हूं आपसे और फिर वो अरुण को नॉमिनेट करते हैं. फिर अरुण नॉमिनेशन के लिए जाते हैं और कहते हैं- मुनव्वर जिसका कोई मुद्दा नहीं है. इस दौरान मुनव्वर अरुण को चिढ़ाते दिखे. फिर अरुण गुस्से में आ जाते हैं.
फिर नॉमिनेशन टास्क के बाद अरुण और मुनव्वर एक-दूसरे पर गुस्सा करते दिखे. दोनों के बीच में जबरदस्त हंगामा हुआ. कलर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- भिड़ गए अरुण और मुनव्वर नॉमिनेशन के चक्कर में और हो गया घर में इंटेंस कलेश.
बता दें कि बिग बॉस के घर में आए दिन लोगों के बीच के रिश्ते बदलते दिख रहे हैं. कभी प्यार-दोस्ती तो कभी लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. देखने मजेदार होगा कि शो में कौनसे नए ट्विस्ट आते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)