Bigg Boss 17: इस साल ट्रॉफी जीतने वाले को मिलेगा कितना पैसा? साथ में घर ले जाएंगे इतनी महंगी कार
Bigg Boss 17 Prize Money: बिग बॉस 17 का फिनाले बस कुछ दिन ही दूर है. इस बार जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ मोटी रकम भी मिलने वाली है.
![Bigg Boss 17: इस साल ट्रॉफी जीतने वाले को मिलेगा कितना पैसा? साथ में घर ले जाएंगे इतनी महंगी कार Bigg Boss 17 Prize Money Know How Much Winner Earned Bigg Boss Season 17 Gifts Bigg Boss 17: इस साल ट्रॉफी जीतने वाले को मिलेगा कितना पैसा? साथ में घर ले जाएंगे इतनी महंगी कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/7548a2e06e36c4398f6fdc5e9ce47d581705562387537355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Prize Money: बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. बिग बॉस के घर में जितने कंटेस्टेंट बचे हैं वह सभी फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए हर टास्क में जी जान लगा दे रहे हैं. शो के आखिरी एपिसोड से पहले जान लीजिए कि इस सीजन को जीतने वाले कंटेस्टेंट को क्या मिलने वाला है. फिनाले के लिए इस समय 8 कंटेस्टेंट लड़ रहे हैं. जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, आयशा खान, ईशा मालवीय, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुणमहाशेट्टी हैं.
बिग बॉस के सीजन 17 को जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ भारी रकम भी मिलने वाली है. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन के विनर को 30-40 लाख मिलने वाला है. बीते साल के विनर एमसी स्टैन 31.8 लाख रुपए अपने घर लेकर गए थे.
मिलेगी महंगी कार
बिग बॉस के विजेता को ट्रॉफी और पैसे के साथ इस सीजन में कार भी मिलने वाली है. विजेता को ह्यूनडई की क्रेटा एसयूवी मिलने वाली है. हाल ही में एपिसोड में इसकी अनाउंसमेंट की गई थी. क्रेटा का नया मॉडल 16 जनवरी को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. ये नया मॉडल ही बिग बॉस के विनर को मिलने वाला है.
ऐसा रहा अब तक सीजन
शो में इस बार कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. अंकिता और विक्की पूरे सीजन लड़ते हुए नजर आए हैं. जिन्हें देखकर लोग कहने लगे हैं कि शो से बाहर आकर इनका रिश्ता टूट सकता है. वहीं दूसरी तरफ ईशा मालवीय ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ शो में एंट्री की थी. उसके कुछ समय बाद उनके प्रेजेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री हो गई थी. शो में तीनों आपस में लड़ते हुए ही नजर आए हैं. जहां शुरुआत में मुनव्वर की इमेज बहुत अच्छी थी वहीं अब आयशा के आने और कई खुलासे करने के बाद उनकी इमेज बहुत खराब हो चुकी है. आयशा के खुलासे करने के बाद सोशल मीडिया पर मुनव्वर को बहुत ट्रोल भी किया गय था.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की भक्ति में डूबे Ravi Kishan, रिलीज हुआ नया गाना, सुनकर झूम उठेगा मन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)