Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के नए प्रोमो में सना को बिग बॉस बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें घर का कोई भी काम नहीं करना है. ऐसा सुनकर सभी घरवाले सना के गेम प्लान पर सवाल उठाते हैं.
घरवालों से खाना छीनने पर सना रईस खान पर भड़के अभिषेक कुमार
बिग बॉस 17 के सभी घरवाले सना रईस खान से गुस्सा हैं. कलर्स टीवी द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किए गए नए प्रोमो में दिखाया गया है कि सना रईस खान रसोई के सिंक में रखे बर्तनों के ढेर पर परेशान रहती हैं. वह बर्तन धोए बिना ही रसोई से चली जाती है.
सना को खाना देने से किया मना
बाद में, मुनव्वर फारुकी ईशा मालवीय से कहते हैं, 'वो बरतन वहां जमा हुए उसमें मच्छर पानी…कौन जिम्मेदारी लेगा? ईशा बोलती हैं, 'मैंने एक बार बोल दिया था', इस बीच, विक्की जैन बताते हैं, 'वो एक सदस्य जो अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा है और उसकी वजह से अगर 13 लोगों को कष्ट हो रहा है तो तीन की ज़िम्मेदारी नहीं है'.
इसके बाद अभिषेक कुमार विक्की जैन से बहस करते हैं. वहीं अनुराग डोभाल भी बर्तन धोने से इनकार कर देते हैं. बीच में, मुनव्वर चिल्लाकर बोलते हैं- 'भाई मेरे को नहीं मालूम, बरतन धुलना चाहिए. मैं मोहल्ले में सोता हूं भाई'.
बाद में, प्रोमो में सना को बिग बॉस को फीस के रूप में आधा साप्ताहिक राशन लेने की अनुमति देकर घर के कर्तव्यों के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए दिखाया गया है. इस पर अभिषेक कुमार सना पर निशाना साधते हुए कहते हैं, 'भाई कोई खाना नहीं बनाएगा इसके लिए प्लीज'.