Bigg Boss 17 : अरुण संग लड़ाई में बाबूू भईया ने किचन में की तोड़-फोड़, बिग बॉस ने सभी घरवालों को दे दिया भयंकर दंड
BB17: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में खूब झगड़ा देखने को मिल रहा है. इस बार अनुराग डोबाल का पारा भी हाई होने वाला है, जिसके बाद वे कुछ ऐसा कर बैठेंगे जिसकी सजा बिग बॉस सभी घरवालों को देंगे.
![Bigg Boss 17 : अरुण संग लड़ाई में बाबूू भईया ने किचन में की तोड़-फोड़, बिग बॉस ने सभी घरवालों को दे दिया भयंकर दंड Bigg Boss 17 Promo anurag dobal and arun mashetty big fight bigg boss closed kichen area Bigg Boss 17 : अरुण संग लड़ाई में बाबूू भईया ने किचन में की तोड़-फोड़, बिग बॉस ने सभी घरवालों को दे दिया भयंकर दंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/13b374142560b6f1dfbdbe54dea19a3e1699869567381646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Promo: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक पल में रिश्ते बन रहे हैं तो दूसरे ही पल रिश्तों में दरार भी आ रही है. ऑडियंस को भी कंटेस्टेंट्स के ये रिश्ते समझ नहीं आ रहे हैं. अनुराग डोबाल पर पहले ही चुगलखोर का टैग लग चुका है. लेकिन इस बार उन्होंने जो किया है उसकी वजह से सभी घरवालों सजा भुगतनी पड़ी.
अरुण संग झगड़े में अनुराग ने खोया आपा
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में अनुराग डोबाल का कभी ना देखा गया रूप देखने को मिला है. वीडियो में बाबू भईया अरूण माशेट्टी के साथ झगड़ते नजर आ रहे हैं. अरूण बाबू भईया को कुछ कहते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद अनुराग उनपर चढ़ जाते हैं और बोलते हैं कि अगर मैंने तेरी हेकड़ी नहीं निकाली ना...इस पर अरुण किचन में कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'बच्चा है अभी. ये सुन अनुराग और हाइपर हो जाते हैं और किचन में आकर सामान तोड़ने लगते हैं.
View this post on Instagram
अमुराग की वजह से बिग बॉस ने सभी घरवालों को दी सजा
अनुराग ये एग्रेसिव बिहेवियर बिग बॉस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. उनकी इस गलती पर बिग बॉस ने ना सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे घरवालों को इसकी सजा दी है. जैसा की प्रोमों दिखाया गया है कि अनुराग की इस हरकत की सजा बिग बॉस ने सभी घरवालों को दी है. बिग बॉस कहते सुनाई दे रहे हैं कि- "ये जो हरकत अनुराग ने की है उसकी वजह से किचन बंद ही रहेगा... आप सभी को हैप्पी दिवाली".
ये सुन सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं और सभी लोग अनुराग पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं. अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि किचन बंद होने का असर कैसे घरवालोंं पर पड़ेगा और ये सजा कब तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: Tiger 3 देख बेकाबू हुए सलमान खान के फैंस, थिएटर में ही मना दी दिवाली, जमकर हुई आतिशबाजी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)