Bigg Boss 17: शांत स्वभाव के Neil Bhatt का फूटा Khanzaadi पर गुस्सा, पति का ये रूप देख ऐश्वर्या शर्मा की छूटी हंसी
BB 17: बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लड़ाई खानजादी से हुई थी. वहीं, अगले दिन भी इन तीनों का झगड़ा बरकरार रहा है, जिसकी एक झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है.
![Bigg Boss 17: शांत स्वभाव के Neil Bhatt का फूटा Khanzaadi पर गुस्सा, पति का ये रूप देख ऐश्वर्या शर्मा की छूटी हंसी Bigg Boss 17 promo salman khan neil bhatt angry on khanzaadi aishwarya sharma laugh on husband Bigg Boss 17: शांत स्वभाव के Neil Bhatt का फूटा Khanzaadi पर गुस्सा, पति का ये रूप देख ऐश्वर्या शर्मा की छूटी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/21/54c4a983bb4e4cc9e3afedef684c28521700559035094646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों खूब झगड़े देखने को मिल रहे हैं. आए दिन कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी बात को लेकर एक दूसरे पर हावी हो रहे हैं. बीते एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लड़ाई खानजादी से हुई थी. वहीं, अगले दिन भी इन तीनों का झगड़ा बरकरार रहा है, जिसकी एक झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है.
खानजादी पर फूटा नील भट्ट का गुस्सा
एक बार फिर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा खानजादी पर बरसते नजर आ रहे हैं और उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला है कि, तीनोंं दम के मकान में बैठे खाना खा रहे होते हैं. इस बीच नील खानजादी को कहते है कि अभी आप बहुत बोल रही हैं...इसके बाद ऐश्वर्या खानजादी को इरिटेटिंग बताती हैं और कहती हैं कि ये बहुत लड़ती है यार. फिर खानजादी दोनों को जवाब देते हुए कहती हैं कि- मुझे इस बारे में बात ही नहीं करनी है.
इसके बाद दोनों की बहस शुरू हो जाती है. नील चिल्लाते हुए अपने मकान में चले जाते हैं और उनके पीछे-पीछे खानजादी भी अंदर चली जाती हैं. दोनों एक दूसरे पर चिल्ला रहे होते हैं. इसके बाद ऐश्वर्या और नील खानजादी का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं. वहीं, आगे नील चिल्लाते हुए पूरे मकान में घूम रहे होते हैं. फिर खानजादी उन्हें कुछ कहती हैं और नील उनकी एक्टिंग करते दिखते हैं.
View this post on Instagram
नील के गुस्से और उनकी एक्टिंग देख ऐश्वर्या को बहुत मजा आता है. वे जोर-जोर से हंसते हुए कहती हैं कि 'बिग बॉस माई हसबैंड इज बैक'... वहीं, ईशा भी मकान में खड़ी रहती नजर आती हैं और वो भी खानजादी की बेईज्जती पर हंसती नजर आ रही हैं. बता दें कि, इन तीनों की लड़ाई कॉफी से शुरू हुई थी, जो अब बढ़ती ही जारी है.
यह भी पढ़ें: रेप सीन देखकर मां ने घर से निकाला तो रिश्तेदारों ने फेर लिया मुंह, विलेन ऐसा कि देखने वाले की रूह कांप जाए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)