बिग बॉस 17: टीम इंडिया की जर्सी पहन सपोर्ट करते दिखे अरबाज-सोहेल, शो में मिलेगा एक जबरदस्त सरप्राइज
BB 17: बिग बॉस में रविवार के एपिसोड में खूब मनोरंजन होने वाला है. सोहेल खान और अरबाज के साथ ही शो में एक और मेहमान मनोरंजन का तड़का लगाती नजर आएंगी, जिसकी झलक लेटेस्ट प्रोमों में देखने को मिली है
Bigg Boss 17 Promo: फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स का मनोरंजन करने सोहल खान और अरबाज खान शिरकत करते हैं. दोनों खान ब्रदर्स मिलकर सभी घरवालों के साथ खूब मस्ती-मजाक करते हैं. इस रविवार सोहेल-अरबाज एंटरटेनमेंट के डोज को और बढ़ाने वाले हैं. जिसकी झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है.
टीम इंडिया की जर्सी पहन शो में आएंगे सोहेल-अरबाज
लेटेस्ट प्रोमो में बिग बॉस घरवालों के बड़ा सरप्राइज देते नजर आए हैं. इस रविवार सोहल और अरबाज के साथ ही एक और गेस्ट घरवालों का एंटरटेन करने वाला है. ये कोई गेस्ट कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल Just Looking Like A Wow वाली जैस्मीन कौर हैं. साथ ही इस रविवार सोहेल और अरबाज टीम इंडिया को भी सपोर्ट करते नजर आएंगे. प्रोमो में देखने को मिला है कि सोहेल और अरबाज टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं.
शो में Just Looking Like A Wow वाली जैस्मीन कौर भी लगाएंगी तड़का
वे सभी सदस्यों से कहते सुनाई दे रहे हैं. जैसे आप लोग पूरे इंडिया में ट्रेंड हो रहे हैं ऐसे ही इनकी रील भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसके बाद दोनों जैस्मीन कौर का स्वागत करते हैं. जैस्मीन आते ही सभी घरवालों के साथ ही सोहेल और अरबाज की अपने अंदाज में तारीफ करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में वे आगे ईशा मालवीय को कहती हैं कि- ईशा डार्लिंग यूं लुकिंग हॉट एंड सिजलिंग. आपने हॉट मजेंटा कलर पहना है जो आप पर लग रहा है बहुत ही तीखा, क्योंकि आप हैं ईशा...इसके बाद वे अपना फेमस डायलॉग Just Looking Like A Wow बोलती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया को चीयर करते नजर आएंगे सोहेल-अरबाज
बता दें कि, सोहेल खान और अरबाज खान वीडियो में टीम इंडिया के लिए चीयर करते नजर आएंगे. आज यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है, जिसे लेकर पूरा देश काफी उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: बेटी संग अहमदाबाद पहुंचीं Anushka Sharma, सारा तेंदुलकर भी टीम इंडिया का सपोर्ट करती आईं नजर