Bigg Boss 17: रश्मि देसाई के बाद रिद्धि डोगरा ने दिया अंकिता लोखंडे का साथ, कहा- 'मेरा पूरा सपोर्ट उनके साथ है'
Bigg Boss 17: विक्की जैन की मां रंजना के शो से बाहर आने के बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. उन्होंने अंकिता को जिस तरह से ताने मारे वो फैंस और सेलेब्स दोनों को ही पसंद नहीं आ रहे हैं.
![Bigg Boss 17: रश्मि देसाई के बाद रिद्धि डोगरा ने दिया अंकिता लोखंडे का साथ, कहा- 'मेरा पूरा सपोर्ट उनके साथ है' Bigg Boss 17 ridhi dogra supports ankita lokhande says She doesn’t deserve this one sided judgement Bigg Boss 17: रश्मि देसाई के बाद रिद्धि डोगरा ने दिया अंकिता लोखंडे का साथ, कहा- 'मेरा पूरा सपोर्ट उनके साथ है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/79f408d528cf8522ec6dd9d7793705881705045713353355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. शो में एक तरफ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते को लेकर अनबन दिखाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ आयशा ने मुनव्वर पर कई इल्जाम लगाए हैं. हाल ही में फैमिली वीक में अंकिता और विक्की की मां उनसे मिलने के लिए घर में गई थीं. जहां विक्की की मां ने जिस तरह से अंकिता को ताने मारे हैं वह लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं रंजना जैन ने शो से बाहर आने के बाद भी कई इंटरव्यू दिए हैं जिसमें उन्होंने अपनी बहू अंकिता के बारे में कई बातें बोली हैं. जिसके बाद कई लोग अंकिता के सपोर्ट में कई लोग आए हैं. रश्मि देसाई ने अंकिता का सपोर्ट किया था. अब रिद्धि डोगरा भी उनके सपोर्ट में आईं हैं.
शो में अंकिता की मां ने विक्की और उनसे अपने रिश्ते को सुधारने के बारे में बात की. वहीं विक्की की मां दोनों को समझाने की बजाय बेटे का सपोर्ट करते हुए बहू पर कई इल्जाम लगा दिए. जो लोगों को रास नहीं आ रहे हैं. अंकिता के जीतने की बात पर भी उन्होंने बात की थी. अब रिद्धि ने कहा है कि उम्मीद करती हैं कि अंकिता ही ये शो जीतें.
रिद्धि ने किया सपोर्ट
रिद्धि ने सोशल मीडिया पर लिखा- उम्मीद करती हूं अंकिता लोखंडे जीतें. वह इस एकतरफा फैसले के लायक नहीं है. किसी भी सेल्फ मेड और इंडिपेंडेंट इंसान के लिए ये कभी बाहरी नहीं होता है. ये आपका अपना सपोर्ट होता है जो आपको एनर्जी देता है. पुरुषों के संबंध में समाज को यही मिलता है लेकिन महिलाओं के लिए ऐसा नहीं है.
She’s probably baffled in trying to understand why she’s only getting criticism. It’s so wrong to just point fingers at her.. I Couldn’t not speak on this.. Definitely she has my support as a Woman.#BigBoss17
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) January 11, 2024
रिद्धि ने आग लिखा-वो ये समझने की कोशिश कर रही होंगी कि क्यों उन्हें ही ये आलोचना मिल रही है. सिर्फ उन पर अंगुली उठाना गलत है. मैं इस पर बात नहीं कर सकती हूं. निश्चित तौर पर बतौर एक महिला मेरा सपोर्ट उनके साथ है.
बता दें रिद्धि से पहले रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी और सनी आर्या की पत्नी भी अंकिता का सपोर्ट कर चुकी हैं. विक्की को लात मारने के बाद अंकिता के ससुर का उनकी मां को फोन करके बोलना किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से हर कोई अंकिता की सास को ट्रोल कर रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)