Bigg Boss 17: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है, जिसके बाद घरवालों के साथ दर्शकों को भी तगड़ा झटका लगा है. वीकेंड के वार पर रिंकू धवन और नील भट्ट के बाद एक और सदस्स घर से बेघर हो गया है. शो में मीड वीक एविक्शन हो गया है. इस मीड वीक इविक्शन का शिकार हुए हैं यूट्यूबर अनुराग डोभाल. वहीं, अब खबर है कि अपने एविक्शन के बाद राइडर ने काफी हंगामा किया है.
एविक्शन के बाद मेकर्स पर भड़के अनुराग डोभाल
बिग बॉस फैन पेज 'बिग बॉस तक' के मुताबिक एविक्ट होने के बाद अनुराग मेकर्स पर भड़क गए हैं. उन्होंने बिग बॉस की क्रिएटिव टीम को खूब खरी खोटी सुनाई है और उनके साथ झगड़ा भी किया है. बिग बॉस तक ने ट्विट कर बताया है कि- "एविक्शन के बाद अनुराग और बिग बॉस की क्रिएटीम के बीच हुआ झगड़ा. अनुराग ने अपने लिए स्टैंड लिया है. उन्होंने अपने एविक्शन को अनफेयर बताया है. उन्होंने मेकर्स को कहा कि अगर वोटों के आधार पर एविक्श होता तो वो अभी भी घर में ही होते. उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर वो अभी घर में होते तो ट्रॉफी जरूर जीतते".
इस ट्वीट में आगे लिखा गया है कि एविक्ट होने के बाद अनुराग ने किसी को भी इंटरव्यू देने से मना कर दिया है. लेकिन कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक बेघर होने के बाद इंटरव्यू देना अनिवार्य है. अब इसको लेकर अनुराग और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है.
घरवालों ने किया अनुराग डोभाल को आउट
बता दें कि, अनुराग जनता के वोटो के आधार पर नहीं बल्कि घरवालों के वोटों के आधार पर शो से बाहर हुए हैं. एक्स कैप्टन और प्रेसेंट कैप्टन ने तीन सदस्यों को नॉमिनेट किया था. जिसमें मुनव्वर ने अनुराग का नाम लिया. ईशा ने आयशा का और आउरा ने अभिषेक का. इसके बाद बिग बॉस ने बाकी बचे हुए घरवालों को ये अधिकार दिया कि वो आज किसी एक कंटेस्टेंट्स को बाहर कर सकते हैं. ऐसे में ज्यादातर घरवालों ने अनुराग का नाम लिया और वो सीधे-सीधे घर से बेघर हो गए.