Bigg Boss 17: अरुण माशेट्टी ने Vicky Jain के गंजेपन का उड़ाया मजाक, पर्सनल होने पर भड़कीं Ankita Lokhande ने लगा दी क्लास
BB 17: बिग बॉस हाउस में कई बार कंटेस्टेंट्स झगड़े के बीच अपनी लिमिट भूल जाते हैं और पर्सनल कमेंट करने लगते हैं. इस बार अरुण माशेट्टी ने भी विक्की जैन पर भी कुछ ऐसा ही कमेंट किया है.
Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 दिन पर दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है. शो से कई सदस्य अब तक एविक्ट हो चुके हैं. घर में रोज ही रिश्ते भी बदलते नजर आ रहे हैं. कई बार लड़ाई-झगड़ों में घरवाले एक-दूसरे पर पर्सनल कमेंट भी करते हैं. इस बार अरुण माशेट्टी ने विक्की जैन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे बुरी तरह भड़क गई हैं.
शो के लेटेस्ट प्रोमो में अरुण और अंकिता की लड़ाई देखने को मिली है. दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया है. अरुण विक्की के पास जाकर ड्यूटी के बारे में कुछ पूछ रहे हैं, जिसके जवाब में विक्की कह रहे हैं कि आज 'छुट्टी का दिन है'. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई है.
अरुण ने उड़ाया विक्की जैन के गंजेपन का मजाक
अरुण विक्की को पलटू कहते नजर आ रहे हैं तो विक्की ने भी अरुण को चुगलखोर का टैग दिया है. अरुण कहते सुनाई दे रहे हैं कि जो दिमाग से पैदल है.....इसके जवाब में विक्की कहते हैं कि 'मेरा दिमाग चल रहा है और ये पैदल चल रहा है'. इसके बाद विक्की अंकिता से लेकर कैप पहनने लगते हैं. इस बीच अरुण उन्हें कहते हैं कि - 'क्या फिर से स्पेशल सर्विस का टाइम आ गया'.
View this post on Instagram
अरुण के इसी पर्सनल कमेंट पर अंकिता भड़क जाती हैं. वो उन्हें चिल्लाते हुए कहती हैं कि- 'आप ऐसी पर्सनल चीजें नहीं बोल सकते. आप बदतमीजी मत करिए. आप बॉडीशेमिंग कर रहे हैं. इसके जवाब में अरुण ये कहते हुए वहां से चले जाते हैं कि 'आपको लग रहा है तो करिए'
शो में हुआ था विक्की जैन के गंजेपन का खुलासा
बता दें कि, विक्की जैन को गंजेपन की समस्या है. वो इसे छिपाने के लिए विग का इस्तेमाल करते हैं. इस बात का खुलासा नील भट्ट ने अरुण और सनी आर्या के सामने किया था.