Bigg Boss 17: लोग मुझे गालियां देते हैं, मेरी फैमिली को मिलती है धमकी, ट्रोलिंग पर छलका बिग बॉस नरेटर का दर्द
BB 17: बिग बॉस के नरेटर विजय विक्रम सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कईं चौंकाने वाले खुलासे किए हैं
Bigg Boss 17: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो का 17वां सीजन चल रहा है जिसे लोगों की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स तो चर्चा में है हींं. लेकिन इस बीच शो की दूसरी आवाज यानी शो के नरेटर विजय विक्रम सिंह भी खबरों में आ गए हैं.
बिग बॉस के कारण विजय विक्रम सिंह झेलते हैं ट्रोलिंग
विजय विक्रम सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड बब्ल से बातचीत की है, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इस इंटरव्यू में विजय विक्रम सिंह ने खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं और गालियां देते हैं.
विजय विक्रम सिंह ने बताया कि इस बात का भी खुलासा किया कि वो बिग बॉस की आवाज नहीं हैै बल्कि वो सिर्फ शो के नरेटर हैं. लेकिन लोग उनकी इस बात को झूूठ मानते हैं और उन्हें ही बिग बॉस समझते हैं. यहीं वजह है कि जब भी शो से कोई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स या उनका फेेवरेट कंटेस्टेंट एलिमिनेट होता है तो लोग मुझे गालियां देने का शुरू कर देते हैं.
बिग बॉस की आवाज नहीं है विजय विक्रम सिंह
विजय विक्रम सिंह ने कहा कि- मैंंने पिछले दो सालों में बहुत ट्रोलिंग झेली हैं. कंटेस्टेंट्स के बाहर होने के बाद लोगों ने मुझे खूब गालियां दी हैं. उन्हें लगता है कि मैं ही बिग बॉस हूं और मैं ही कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट कर रहा हूं. लेकिन मैंने उन्हें कई बार समझाया है कि कंटेस्टेंट्स मेरे कहने पर नहीं बल्कि ऑडियंस के वोट्स के आधार पर बाहर होते हैं.
फैमिली को भी मिलती है धमकी
उन्होंने आगे बताया कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि कई बार उनकी फैमिली को भी लोगों ने इसमें खसीटा है और उन्हें धमकी दी है. विजय ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता की बिग बॉस कौन है ? वो एक इंसान है या कोई मशीन लेकिन अगर वो पर्सन भी हैं तो भी वो बस अपनी जॉब कर रहे हैं.