Bigg Boss 17: बिग बॉस से डील कर Sana Raees Khan ने पलट दिया सारा गेम, घरवालों का छीन लिया खाना !
BB 17: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस के आज के एपिसोड में एक बड़ा धमाका होने वाला है, जिसके बाद सभी घरवालों के होश उड़ जाएंगे, लेकिन सना रईस खान को इसका फायदा मिलेगा.
![Bigg Boss 17: बिग बॉस से डील कर Sana Raees Khan ने पलट दिया सारा गेम, घरवालों का छीन लिया खाना ! Bigg Boss 17 salman khan Bigg Boss reduced housemates weekly ration because of sana raees khan mistake Bigg Boss 17: बिग बॉस से डील कर Sana Raees Khan ने पलट दिया सारा गेम, घरवालों का छीन लिया खाना !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/6ee142471f1ec1ce5b26f7e6d78543ea1701755164173646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस का ये सीजन काफी अलग है. बिग बॉस इस बार नए फॉर्मेंट के साथ आए हैं. आए दिन घर में कोई न कोई धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है. घर में ड्यूटीज को लेकर रोज ही झगड़े होते हैं और जो अपनी ड्यूटी नहीं करता हुए दंड भी भुगतना पड़ता है. लेकिन इस बार तो ड्यूटी नहीं करने वाले को बिग बॉस ने बड़ा ही मजेदार ऑफर दे दिया है.
दरअसल, सना रईस खान को कई बार सदस्यों ने ड्यूटी ना करने की वजह से लताड़ लगाई है. लेकिन इसके बावदूज वो अपनी ड्यूटी से भागती रहती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सना ने काफी सारे बर्तन ना धोने के लिए बीमारी का बहाना बनाने की चाल रही है. इसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है.
सना रईस खान की वजह से घरवालों को मिली सजा
सामने आए प्रोमो में देखने को मिला है कि किचन में काफी सारे बर्तन पड़े हैं इस बीच सना कहती सुनाई दे रही हैं कि- "रोज मुझसे इतने सारे बर्तन धुलवाते हैं इससे अच्छा तो आज में बीमार ही सही'. इसके बाद मुनव्वर को विक्की पर चिल्लाते देखा जा रहा है वो कह रहे हैं कि आपको उनसे काम करवाने की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी. इस बीच सना कंफेशन रूम में बैठी नजर आती हैं. इस दौरान बिग बॉस कहते सुनाई दे रहे हैं कि- "मोहल्ले में ये रूल बना दूं सना को मोहल्ले की कोई भी ड्यूटी नहीं दी जाएगी. लेकिन कॉमन राशन आधा आएगा".
Promo BiggBoss17 Sana Ki waja se hua ghar me ration ki kami, pic.twitter.com/yHUFQh4t6D
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 4, 2023
सना ने अपने फायदे के लिए ये फैसला
इसके बाद सना बिग बॉस का ये ऑफर स्वीकार कर लेती हैं. ये सुन सभी घरवालें शॉक्ड हो जाते हैं. सना के बाहर आते ही मन्नारा उन्हें गले लगा लेती हैं लेकिन बाकी सभी लोग उनपर चिल्लाने लग जाते हैं. तो अब आज के एपिसोड में देखना होगा अपने इस फैसले पर सना को घरवालों से क्या-क्या बातें सुनने को मिलती है.
यह भी पढ़ें: Dinesh Phadnis Passes Away: सीआईडी फेम एक्टर दिनेश फड़नीस का मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से निधन, 57 की उम्र में ली अंतिम सांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)