Bigg Boss 17: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में दिन पर दिन झगड़ों का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में अनुराग डोबाल और अरुण माशेट्टी के बीच झगड़ा देखने को मिला था. इस लड़ाई में अनुराग ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी का भी नुकसान किया था, जिसकी वजह से उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया.


अनुराग जब से शो में आए हैं उन्हें बाहर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन इस बीच एल्विश यादव अनुराग के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने बाबू भईया को ट्रोल करने वालों की भी क्लास लगाई है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


अनुराग को ट्रोल करने वाली की एल्विश ने लगाई क्लास
सामने आए वीडियो में एल्विश यादव अपनी मम्मी के साथ बैठे हैं. इस वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि - अपना जो भाई है यूके राइडर...वैसे में किसी की तरफदारी नहीं कर रहा है. लेकिन सबकी अपनी-अपनी पर्सनैलिटी होती है. सब अपने-अपने तरीके से खेलते हैं. जो पसंद आता है पब्लिक उसे वोट करती है. लेकिन एक चीज जो मुझे पसंद नहीं आई वो ये है कि सारा जमाना ही उसके अगेंस्ट हो गया. बस एक नेरेटिव सेट कर दिया कि वो जो भी बोले बस जोकर का फेस लगा दो. 



अनुराग डोबाल के सपोर्ट में भी की बात 
एल्विश ने आगे कहा कि ये सब फन के लिए ठीक है लेकिन वो भी तो इंसान ही है. अगर तुम उसकी जगह होते  तो, हर आदमी हर वक्त सिर्फ गलत नहीं होता है. मैं शो देख नहीं पा रहा लेकिन वो कुछ अच्छी चीज भी कर रहा होगा. यूट्यूबर ने कहा कि अपने मजाक के चक्कर में किसी को डिप्रेशन में ला दोगे. एल्विश ने तो यहां तक कह दिया है कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो अनुराग को बुली कर रहे हैं ऑनलाइन. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: नेशनल टेलीविजन पर Ankita Lokhande ने अभिषेक कुमार को दिखाई मिडिल फिंगर, 'उड़ारिया' एक्टर ने खोया आपा