Salman Khan On Bigg Boss 17: बिग बॉस टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो रहा है. फिलहाल इस रियलिटी शो का सीजन 17 भी टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. टीआरपी चार्ट में भी शो अपना दबदबा बनाए हुए है. तमाम सेलेब्स कंटेस्टेंट भी बिग बॉस 17 में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं होस्ट सलमान खान भी हर वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट की क्लास भी लगा रहे हैं. हालांकि कल का वीकेंड का वार काभी ड्रामे से भरपूर रहा. होस्ट सलमान खान भी खफा-खफा नजर आए. ऐसे में होस्ट सलमान ने गुस्से में ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर बिग बॉस के फैंस को काफी टेंशन हो गई है.
वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को सुनाई खरी-खोटी
दरअसल कुछ दिनों पहले ने अनुराग डोभाल को शिकायत करते सुना गया था कि वह शो छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वह सलमान खान द्वारा लगातार उनकी ब्रो सेना को लाने से परेशान हैं. अनुराग ने अपनी छवि खराब होने के लिए मेकर्स और सलमान खान को जिम्मेदार ठहराया था. इस बात से सलमान खान काफी गुस्से में नजर आए.उन्होंने वीकेंड का वार एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट से साफ-साफ कह दिया कि वे उसी कंटेस्टेंट को सलाह देंगे तो उनकी बातों को मानेंगें और वे किसी और से बात नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, "मैं आप लोगों को मूर्ख नहीं कहूंगा, मैं आप सभी को अनुभवहीन कहूंगा क्योंकि मेरा हर चीज में एक्सपीरियंस आप लोगों से कहीं ज्यादा है. जब मैं आप लोगों से कुछ कहता हूं तो आप लोगों को लगता है कि मैं ज्ञान दे रहा हूं." उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार वह शो में होने वाली किसी भी चीज पर अपनी राय नहीं देंगे और अगर कोई अपनी कब्र खोद रहा है तो उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि एक होस्ट के नाते कंटेस्टेंट को सही गाइड करना उनकी ड्यूटी है ताकि शो के बाद उन्हें अच्छा काम मिल सके. उन्होंने कहा कि इनएक्सपीरियंस्ड कंटेस्टेंट की वजह से वे अपने व्यूज या फीडबैक किसी ऐसे के साथ शेयर नहीं करेंगे जो इसे पॉजिटिवली नहीं लेता है.
क्या बिग बॉस होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान?
सलमान खान ने आगे कहा, "आप सभी को कंफर्टेबल करने के लिए मैं हमेशा अपने लहजे में ह्यूमर एड करता हूं. मैंने बिग बॉस के कई सीज़न होस्ट किए है और शो को जो मुझे देना था, मैंने दे दिया है. मुझे नहीं पता कि अगले साल होता है या नहीं होता है. मुझे किसी का ट्यूटर बनने का शौक नहीं है. क्या लगते हो आप मेरे,'' उन्होंने ये भी क्लियर किया कि वे बायस्ड होंगे और केवल उन कंटेस्टेंट्स से ही बात करेंगे जो वे समझाऊंगें तो उसे सुनने और मानने के लिए तैयार होंगे.
अब वीकेंड का वार एपिसोड के बाद फैंस इस बात से परेशान हैं कि क्या सलमान खान रियलिटी शो का अगला सीजन होस्ट नहीं करेगें?
ये भी पढ़ें - Salman-Vivek Controversy: विवेक ओबेरॉय से आजतक नफरत करते हैं सलमान ख़ान? बोले- 'वो हाथ भी मिलाएंगे तो मैं हट जाऊंगा...'