Bigg Boss 17: ईशा ने दिया था अभिषेक को धोखा ! रिलेशनशिप में रहते हुए समर्थ जुरैल को भी कर रही थीं डेट, एक्टर के दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा
BB 17: बिग बॉस 17 हाउस में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के ब्रेकअप के खूब चर्चे रहे हैं. ईशा ने हमेशा अभिषेक पर आरोप लगाए हैं. लेकिन अब अभिषेक के दोस्त माधव ने ईशा को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है.
![Bigg Boss 17: ईशा ने दिया था अभिषेक को धोखा ! रिलेशनशिप में रहते हुए समर्थ जुरैल को भी कर रही थीं डेट, एक्टर के दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा Bigg Boss 17 salman khan isha malviya cheated on abhishek with samarth jurel actor friend madhav shharma revealed Bigg Boss 17: ईशा ने दिया था अभिषेक को धोखा ! रिलेशनशिप में रहते हुए समर्थ जुरैल को भी कर रही थीं डेट, एक्टर के दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/0bdeefe0203e0dcfcf9b7b878d7a26431703835583261895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में सबसे ज्यादा चर्चे अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के रहे. शो में आने से 1 साल पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ईशा ने हमेशा कहा है कि अभिषेक के एग्रेशन की वजह से उन्होंने उनसे ब्रेकअप किया था. लेकिन अब इसमें एक नया खुलासा हुआ है.
अभिषेक और ईशा के ब्रेकअप की वजह का खुलासा खुद अभिषेक के दोस्त माधव शर्मा ने किया है. माधव ने हाल ही में न्यूज 18 के शोशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार को प्यार में धोखा दिया था. इसके साथ ही उन्होंने ईशा को झूठी तक बताया है.
ईशा ने मारा था अभिषेक को पहले थप्पड़
इंटरव्यू में माधव ने बताया कि- "ईशा ने अभिषेक पर चीट किया था उसने ही पहले अभिषेक पर हाथ भी उठाया था और उसे थप्पड़ मारा था. जिस वक्त ईशा अभिषेक के साथ रिलेशनशिप में थी उस दौरान ही वो समर्थ से मिली थी. उसने हमेशा समर्थ को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया लेकिन ऐसा नहीं था. अभिषेक को ईशा की कुछ आदतें पसंद नहीं थी और वो इसी वजह से अग्रेसिव होता था.
ईशा और अभिषेक के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए माधव ने कहा कि- "ईशा ने ब्रेकअप करते हुए कहा था कि अभिषेक बहुत अग्रेसिव है और वो उसकी बात नहीं सुनता है. लेकिन हमने जब अभिषेक से बात की तो उसने बताया, ईशा दूसरों लोगों से बाते करती थी और उससे ये सब छिपाती भी थी.
ईशा मालवीय ने किया था अभिषेक पर चीट
आगे माधव ने कहा कि ईशा ने अभिषेक को चीट किया है. क्योंकि कैसे कोई लड़की 1 महीने में मूव ऑन कर सकती है. उसने इतनी जल्दी मूव ऑन इसलिए ही कर लिया क्योंकि वो समर्थ के साथ थी. उसने समर्थ को हमेशा अपना बेस्ट फ्रेंड कहा है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. इतना ही नहीं माधव ने ईशा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईशा अभिषेक की इमेज खराब करना चाहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)