Bigg Boss 17 Promo: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  में इस वक्त खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में जब से मुनव्वर की फ्रेंड आयाशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. तभी से मुनव्वर और मन्नारा के रिश्तें में अनबन देखने को मिल रही है. मन्नारा लगातार मुनव्वर पर तंज कसती नजर आती हैं. लेकिन इस बार मुनव्वर का मन्नारा पर गुस्सा फूट गया है. 


सामने आया बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर मन्नारा पर भड़कते नजर आ रहे हैं. मन्नारा ने मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपना आपा खो दिया है और घर में तोड़ फोड़ करनी शुरू कर दी है. 


मन्नारा ने मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर कसा तंज
सामने आए प्रोमो में देखने को मिला है कि, आयशा मन्नारा से कहते नजर आ रही हैं कि 'आप गेम में दो लोगों का सहारा लेकर आगे बढ़ रही हैं'. इसके जवाब में मन्नारा कहती हैं कि- 'आप किसका सहारा लेकर आई हैं. अगले साल आती न इंडिविजुअली जैसे शायद उनकी बाहर की फ्रेंड अगले साल इंडिविजुअली आएं'. 



एक्स गर्लफ्रेंड का जिक्र आते ही मन्नारा पर भड़के मुनव्वर
बस बाहर की फ्रेंड का जिक्र होते ही मुनव्वर बूरी तरह मन्नारा पर भड़क जाते हैं और चिल्लाते हुए मन्नारा से पूछते हैं कि- 'तुम्हारी दिक्कत क्या है...कौन बाहर की फ्रेंड...इसके बाद वो गुस्से में टेबल पर रखा हुआ गिलास फेंक देते हैं'. मुनव्वर चिल्लाते हुए कहते हैं कि- आप उसको बीच में नहीं ला सकते. इस पर मन्नारा भी तेज अवाज में बोलती हैं कि- 'मैंने कुछ गलत नहीं बोला.' ये सुन मुनव्वर चीखते हुए कहते हैं- 'शटअप'

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 8: करण जौहर ने मां शर्मिला के सामने ही सैफ से पूछ लिया करीना को लेकर ऐसा सवाल, शर्म से एक्टर हुए लाल