Bigg Boss 17: 'तुमको क्या लगता है कि तुम स्टार बनोगे?', जब मैंने प्यार किया की रिलीज से पहले पिता सलीम खान ने सलमान से पूछा था ये सवाल
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान की भांजी अलीजेह नजर आईं. अलीजेह के साथ बातचीत में सलमान खान अपने पिता सलीम खान की बातों को याद करते हैं.
![Bigg Boss 17: 'तुमको क्या लगता है कि तुम स्टार बनोगे?', जब मैंने प्यार किया की रिलीज से पहले पिता सलीम खान ने सलमान से पूछा था ये सवाल Bigg Boss 17 Salman Khan movie Maine Pyaar Kiya his dad Salim Khan siad Tumko kya lagta hai tum star banoge Bigg Boss 17: 'तुमको क्या लगता है कि तुम स्टार बनोगे?', जब मैंने प्यार किया की रिलीज से पहले पिता सलीम खान ने सलमान से पूछा था ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/678a74c8b479ebceafdf70dbb85ec9a51700390900059587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार सलमान खान के लिए बेहद खास रहा. शो में उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री नजर आईं. वो अपनी पहली फिल्म फर्रे के प्रमोशन के लिए पहुंचीं थीं. एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान अपनी भांजी के साथ बातचीत करते नजर आए. वो अलीजेह को बिग बॉस के घर के अंदर के नजारे दिखा रहे थे. साथ ही सभी कंटेस्टेंट के बारे में बता रहे थे.
सलमान की भांजी आईं बिग बॉस 17 में नजर
इसके बाद सलमान अलीजेह की फर्स्ट फिल्म फर्रे के बारे में बात करते दिखे. वो फिल्म के बारे में बताते हैं. वहीं अलीजेह बताती हैं कि वो बचपन में अक्सर सलमान खान की फिल्म के सेट पर जाती थीं. अब वो बिग बॉस के सेट पर एक्ट्रेस के तौर पर आई हैं. उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.
वहीं सलमान कहते हैं कि अलीजेह बिग बॉस के सेट पर सिर्फ सलमान की भांजी बनकर नहीं बल्कि एक्टर बनकर आई हैं, ये उनकी फैमिली के लिए बहुत स्पेशल है.
इसके बाद सलमान लीड हीरो के तौर पर अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया के बारे में बात करते हैं और अपने पापा सलीम खान की सलाह को याद करते हैं.
सलमान ने याद किए सलीम खान के शब्द
सलमान कहते हैं- जब मैंने प्यार की थी, तब पापा ने यानी की आपके नाना ने पिक्चर देखी और कहा कि तुमको क्या लगता है कि तुम स्टार बनोगे? मैंने उन्हें जवाब में कहा था नहीं पापा. तो पापा ने कहा था- तुम स्टार बनोगे, तुम कल्ट स्टार बनोगे और तुमको कोई रोक पाएगा तो वो हो तुम खुद. और आज मैं तुमसे पूछता हूं कि तुमको क्या लगता है कि तुम स्टार बनोगी? इस पर अलीजेह कहती है पता नहीं. तो सलमान कहते हैं कि तुम एक्टर बनोगी. मैंने तुम्हारा काम देखा है और तुम अच्छा कर रही हो. अगर तुम्हें कोई रोक सकता है तो वो हो तुम खुद. तो अपने साथ ऐसा मत होने देना.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)