Bigg Boss 17: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करते दिखते हैं. शो के इस सीजन में एक कंटेस्टेंट जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो मुनव्वर फारुकी है. मुनव्वर कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शो में खुलासे कर चुके हैं.
मुनव्वर की मां ने किया था सुसाइड
इस बार फिर मुनव्वर ने अपनी मां को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है, जिसे सुन घरवालों के होश उड़ गए. दरअसल, बीते एपिसोड में गार्डन एरिया में रिंकू, ऐश्व्रया नील और मुनव्वर साथ बैठे होते हैं. इस बीच मुनव्वर कहते हैं कि हम लोग बचपन में एक रोटी और एक दाल रोज खाते हैं. उस टाइम वो अच्छी भी लगती थी. इसके बाद रिंकू मुनव्वर से पूछती हैं कि तुम्हारी मां की डेथ कब हुई थी? इस पर मुनव्वर कहते हैं कि- "मैं 13 साल का था तब मेरी मां चल बसी थीं. मेरी मां ने सुसाइड किया था, उन्होंने एसिड पी लिया था".
मुनव्वर ने बताई मां के सुसाइड की बताई वजह
इसके बाद ऐश्वर्या पूछती हैं कि क्यों किया था उन्होंने ऐसा? इस पर मुनव्वर बताते हैं कि उस समय बहुत सारी दिक्कतें थी. 'मेरे पिता के साथ उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. बहुत सारा कर्जा हो गया था और बहुत सी चीजें थी'. इसके बाद मुनव्वर थोड़े इमोशनल हो जाते है और कहते हैं कि फिर कभी इसके बारे में बात करेंगे और वहां से चले जाते हैं.
इससे पहले भी कर चुके हैं कई खुलासे
बता दें कि, मुनव्वर इस बात का खुलासा पहले ही कर चुके हैं कि इन दिक्कतों की वजह से ही उनकी पढ़ाई छूट गई थी और उन्होंने घर चलाने के लिए काम करना शुरू कर दिया था. इससे पहले वो एक और रिएलिटी शोज में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं.