Bigg Boss 17: हमेशा शांत रहने वाले Neil Bhatt ने अंकिता लोखंडे के साथ कर दी ऐसी हरकत, भड़के यूजर्स, बोले- 'कितना घटिया आदमी है ये...'
BB 17: इस बार अंकिता और नील के बीच भंयकर लड़ाई हुई है, सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में नील भट्ट अंकिता लोखंडे पर बुरी तरह चीखते नजर आ रहे हैं. लेकिन यूजर्स को नील का ये एग्रेशन पसंद नहीं आया है
![Bigg Boss 17: हमेशा शांत रहने वाले Neil Bhatt ने अंकिता लोखंडे के साथ कर दी ऐसी हरकत, भड़के यूजर्स, बोले- 'कितना घटिया आदमी है ये...' Bigg Boss 17 salman khan neil bhatt brutally angry on ankita lokhande user trolled Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin actor Bigg Boss 17: हमेशा शांत रहने वाले Neil Bhatt ने अंकिता लोखंडे के साथ कर दी ऐसी हरकत, भड़के यूजर्स, बोले- 'कितना घटिया आदमी है ये...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/e3fc081903889ac984df1ffecae23e031701063988272646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 इन दिनों छाया हुआ है. शो को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आए दिन घर में किसी न किसी की लड़ाई देखने को मिल रही है. शो में दो कपल यानी अंकिता लोखंड़े-विक्की जैन और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा हैं जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं बन रही है. एक बार फिर इनके बीच तकरार देखने को मिली है.
अंकिता लोखंडे पर बूरी तरह चिल्लाए नील भट्ट
इस बार अंकिता और नील के बीच भंयकर लड़ाई हुई है, सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो में नील भट्ट अंकिता लोखंडे पर बुरी तरह चीखते नजर आ रहे हैं. इस लड़ाई में नील अंकिता के पास आकर बैठ जाते हैं, जिसके बाद अंकिता उनसे कह रही हैं कि- 'मेरे पास क्यों आ रहा है तेरे मुंह से बदबू आ रही है.' इस पर नील कहते सुनाई दे रहे हैं कि, खोखलेपन की बू आ रही हैं...अंकिता ने कहती हैं तुझे चाहिए,...फिर नील कहते हैं कि हां मुझे चाहिए. इस पर अंकिता कहती हैं कि आज तू पूरा दिन पोक होगा.
फिर नील कहते हैं कि तुम लोगों ने हमेशा ही पोक करना, चाकू मारना और पोक करना ही किया है. हाथ नीचे रखिए...इस पर अंकिता उन्हें चिल्लाते हुए चुप कराती हैं. लेकिन नील ये सुन आग बबूला हो जाते हैं और डबल आवाज में अंकिता को कहते हैं 'तू चुप...चल निकल'. नील का एग्रेशन इतना ज्यादा और गंदा है कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'नील का असली चेहरा बाहर आ गया है ये बहुत ही घटिया आदमी है.'
Omg !! Neil’s real side comes out He is a disgusting guy look at the way he is talking to Ankita n the way he is trying to intimidate her by sitting so close .
— TINCHI (@AartiM18) November 26, 2023
Ankita is so strong to not get scared n give him back 🔥#AnkitaLokhande #BIGGBOSS17 pic.twitter.com/MayMG2LX19
The way #NeilBhatt has been shouting & charging aggressively towards others alot of times is "Not cool & just makes him look like a Fool!!"
— Nisha Rose🌹 (@JustAFierceSoul) November 26, 2023
I think everyone in #BiggBoss17 now wantedly just want to target #AnkitaLokhande for footage & nothing else!!pic.twitter.com/NnqZPmB58u
एक और यूजर ने लिखा- 'जिस तरह से नील अंकिता पर चार्ज कर रहा है वो उसे कूल नहीं फूल बना रहा है'.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)