Salman Khan Show: रियलिटी शो बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में सलमान खान हमेशा किसी ना किसी कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगा देते हैं. इस बार भी भाईजान ने मन्नारा चोपड़ा पर काफी गुस्सा निकाला है.
वीकेंड का वार में सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास
पिछले हफ्ते सलमान खान की जगह करण जौहर ने वीकेंड का वार को होस्ट किया था, जिसमें उन्होंने घरवालों पर काफी भड़ास निकाली थी. इस बार सलमान खान ने अभिषेक से लेकर मन्नारा चोपड़ा को फटकार लगाई है.
मन्नारा चोपड़ा से सलमान ने कहा- 'मैं तुमसे बहुत परेशान हूं'
बिग बॉस 17 के नए प्रोमो के अनुसार वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान अपने गुस्से वाले अंदाज में वापस आ जाएंगे. मन्नारा चोपड़ा पर गुस्सा होते हुए एक्टर कहते हैं, 'मैं तुमसे बहुत परेशान हूं, मन्नारा, तुम कोई लाडली गुड़िया नहीं हो, मुनव्वर ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है, इसके दिमाग में कुछ नहीं आएगा. तुम सबको बोलती हो कि मैं किसी पर भरोसा नहीं कर सकती हूं, तो तुम पर कौन भरोसा करें'.
इसके बाद सलमान खान से मुनव्वर फारुकी कहतेते हैं और बोलते हैं कि, 'मैं इसको समझा चुका हूं, इस पर सलमान कहते हैं, 'ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है. इसके दिमाग में कुछ नहीं आएगा'.
रियलिटी चेक करते हुए और मन्नारा को समझाते हुए, सलमान ने उनके बयानों पर ताली बजाते हुए कहते हैं, 'मैं किस पे भरोसा नहीं कर सकती तो तुम पर क्यों कोई भरोसा करे? ये खुद गेम खेल रही है'. नया प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कैप्शन के साथ जारी किया है, "आखिर क्यों है सलमान मनारा से परेशान?
बिग बॉस 17 में होगी नए की एंट्री!
बता दें कि मनस्वी ममगई और समर्थ जुरेल के बाद, बिग बॉस 17 में जल्द ही तीसरा वाइल्ड कार्ड आ रहा है. जिनका नाम पार्क मिन-जुन उर्फ औरा है. लेटेस्ट प्रोमो में उनकी पहली झलक दिखी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में अभिषेक पर जमकर बरसे सलमान खान, बताया घर का सबसे फेक कंटेस्टेंट