Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई करना 'तहलका' को पड़ा भारी, शो से हुई Sunny Arya की छुट्टी ! सामने आया वीडियो
BB 17: बिग बॉस 17 के इस वीकेंड के वार काफी कुछ धमाका होने वाला है. शो में एक नए मेहमान की एंट्री होगी तो वही शो से एक सदस्य बाहर भी होगा. इस वीकेंड का वार तहलका के फैंस को बड़ा झटका मिलने वाला है.
![Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई करना 'तहलका' को पड़ा भारी, शो से हुई Sunny Arya की छुट्टी ! सामने आया वीडियो Bigg Boss 17 salman khan sunny arya aka tehelka thrown out of bigg boss house after physical violence with abhishek kumar Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार के साथ हाथापाई करना 'तहलका' को पड़ा भारी, शो से हुई Sunny Arya की छुट्टी ! सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/04c9ac054dafadf9d6f2caa8b0da28631701411370792646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब घमासान देखने को मिल रहा है. लेकिन इस वीकेंड के वार एक बड़ा धमाका होने वाला है. इस वीकेंड के वार एक मजेदार ट्वि्स्ट देखने को मिलेगा. लेकिन इससे पहले आइए आपको बताते हैं कि, शो में तहलका के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है.
तहलका के फैंस को लगेगा झटका
दरअसल, फेमस यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो उनके फैंस को सदमे में डाल सकती है. शो के सामने आए प्रोमो में दिखाया गया था कि अभिषेक और सनी आर्या में काफी बड़ा झगड़ा देखने को मिला था. इस झगड़े में तहलका ने अपना आपा खोते हुए अभिषेक के साथ हाथापाई करने की कोशिश की. पहले उन्होंने अभिषेक की टी-शर्ट खींची और फिर उसे धक्का भी दिया था.
अभिषेक के साथ मारपीट करने पर तहलका को मिली सजा!
सनी आर्या के इस बेहिवियर पर अब बिग बॉस ने बड़ा फैसला ले लिया है. बिग बॉस फेन पेज बिग बॉस तक के मुताबिक तहलका को उनके फिजिक्ल होने की वजह से शो से बाहर कर दिया गया है. बिग बॉस तक ने ट्वीट कर बताया है कि- "पहले ही बता दें कि, इस वीकेंड के वार करण जौहर ने तहलका को सजा के तौर पर बिग बॉस 17 से बाहर करने का फैसला सुनाया है. कई बार वॉर्निंग देने के बाद भी तहलका ने अपना एग्रेशन रुप दिखाया है'
🚨 BREAKING! As revealed earlier Karan Johar announced punishment to Tehelka aka Sunny Arya in Weekend ka Vaar
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 30, 2023
Tehelka is out from the Bigg Boss 17 house due to physical violence with Abhishek
Despite several warnings from the Bigg Boss, Tehelka continues his aggressive…
इस वीकेंड के वार होस्ट करेंगे करण जौहर
बता दें कि, इस वीकेंड के वार को सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करने वाले हैं. करण भी सलमान खान की तरह ही कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे, जिसकी एक झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है. इस प्रोमो वीडियो में वे अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा का फटकार लगाते दिख रहे हैं.
Promo #BiggBoss17 WKW, #KaranJohar ne lagayi #AnkitaLokhande aur #MannaraChopra ki class munawar se expectations? Tehelka Physical pic.twitter.com/8gwL3vd3Xx
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 30, 2023
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: इंफ्लुएंसर लड़की को सबक सिखाएंगे अनुपमा और अनुज, शाह हाउस में होगी डिंपी और बा की बहस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)