Bigg Boss 17: मन्नारा के सपोर्ट में उतरे सलमान खान, मुनव्वर को लगाई जमकर फटकार, कहा- 'आपकी वजह से वो नेशनल टीवी पर...'
Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 में जब से आयशा खान की एंट्री हुई है तभी से मुनव्वर का गेम और रिश्ते बदलते नजर आ रहे हैं. इस वीकेंड का वार में सलमान खान मुनव्वर को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे.
![Bigg Boss 17: मन्नारा के सपोर्ट में उतरे सलमान खान, मुनव्वर को लगाई जमकर फटकार, कहा- 'आपकी वजह से वो नेशनल टीवी पर...' Bigg Boss 17 salman khan supported mannara chopra angry on munawar faruqui promo out Bigg Boss 17: मन्नारा के सपोर्ट में उतरे सलमान खान, मुनव्वर को लगाई जमकर फटकार, कहा- 'आपकी वजह से वो नेशनल टीवी पर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/d5083cb71aa12b26d9356a0ae91f66021703327661318895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Promo: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 बढ़ते दिनों के साथ काफी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो में जब से मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एंट्री ली है तब से मुनव्वर और मन्नारा के रिश्ते में भी दरार पढ़ती नजर आ रही हैं. शो में आयशा के आने के बाद से मन्नारा और मुनव्वर के बीच खटपट देखने को मिल रही है. वहीं, अब सलमान खान, मन्नारा के सपोर्ट में उतर आए हैं.
मुनव्वर पर भड़के सलमान खान
शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सलमान खान मन्नारा को सपोर्ट करते हुए मुनव्वर को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान कहते हैं कि- मुनव्वर मन्नारा अजीब वाइब देती है. ये सारी चीजें उसके मुंह पर क्यों नहीं बोली गईं. इसके बाद मुनव्वर कुछ कहने की कोशिश करते हैं लेकिन सलमान उन्हें रोक देते हैं. वह बोलते हैं कि- 'रूको-रूको थोड़ा अकेले-अकेले चलने को मुझे आज'
वीडियो में सलमान आगे कहते हैं कि- 'आप की वजह से मन्नारा नेशनल टेलीविजन पर बहुत ही नीडी और डेस्प्रेट लग रही है अटेंशन पाने के लिए.' ये सुन मन्रारा भी अपना सिर हिलाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- जब आपका बुरा वक्त चल रहा था तो सबने आपका सपोर्ट किया था. लेकिन आपने सिर्फ अंकिता और रिंकू को इसके लिए धन्यवाद किया. लेकिन आपको मन्नारा के प्रति थैंक्स वाली फीलिंग समझ नहीं आई. आपको मन्नारा का चिंता करना क्यों नहीं दिखता है.
वीकेंड का वार में आएंगे अब्दू रोजिक और रवीना टंडन
बता दें कि, इस वीकेंड का वार जहां मुनव्वर को सलमान खान से डांट पड़ेगी तो वहीं घर का माहौल ठीक करने के लिए दो गेस्ट भी आने वाले हैं. ये गेस्ट कोई और नहीं बल्कि सबके फेवरेट अब्दू रोजिक और रवीना टंडन हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ ख्याति पुरोहित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/16fa62bb77829d4f0c19a54b63b7d50e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)