Bigg Boss 17: बिग बॉस टेलीविजन का सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल रियलिटी शो में से एक है और इसके सोलह सीजन ब्लॉकबस्टर रहे हैं. फिलहाल मेकर्स सीजन 17 की जोरो-शोरों से तैयारी कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस 17 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी काफी वायरल हो रही है. वहीं अब इस शो में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में काम कर चुकी एक एक्ट्रेस के भी शो में शामिल होने की खबरें हैं.


बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगी इंदिरा कृष्णा?
ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंदिरा कृष्णा को 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनने के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि इंदिरा स्ट्रॉन्ग, पावरफुल,, फैशनेबल और काफी अमेजिंग हैं. अगर वह बिग बॉस में पार्टिसिपेट करती हैं तो ऑडियंस को उनकी पर्सनैलिटी को तलाशने में मजा आएगा. जैसे ही उनका हालिया शो, सावी की सवारी खत्म हुआ वैसे ही मेकर्स चाहते थे कि वह ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लें.


इंदिरा कृष्णा की प्रोफेशनल लाइफ
इंदिरा कृष्णा एंटरटेनमेंट फील्ड में कोई नया नाम नहीं हैं. उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘कृष्णादासी’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’, ‘मिस्टर पांचाल’ जैसे कई शो में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वह ये है चाहतें का भी हिस्सा थीं जहां उन्होंने (सरगुन कौर लूथरा) प्रीशा की मां की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें आखिरी बार  ‘सावी की सवारी’ में देखा गया था जहां उन्होंने वेदिका की भूमिका निभाई थी. बता दें कि ‘सावी की सवारी’ शो 11 सितंबर को खत्म हो गया खा, टीवी के अलावा, इंदिरा ने सलमान खान के साथ उनकी हिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में भी स्क्रीन स्पेस शेयर की थी.


बिग बॉस के 17वें सीजन के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स की ये है लिस्ट
बिग बॉस का 17वां सीजन 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है और शो का नया कॉन्सेप्ट कपल वर्सेस सिंगल्स होने वाला है. कहा जा रहा है कि सीजन 17 में कईं फेमस सेलेब्स और यूट्यूबर्स नजर आ सकते हैं. शो की एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स लिस्ट में सुमेध मुदगलकर, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, संगीता घोष, ट्विंकल अरोड़ा, समर्थ जुरेल, ईशा मालविया, एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों शामिल हैं. वहीं सौरव जोशी, अनुराग डोभाल और हर्ष बेनीवाल जैसे फेमस यूट्यूबर्स के नाम पर भी विचार किया जा रहा है.


ये भी पढ़े:-Bigg Boss OTT 2 फेम मनीषा रानी ने शेयर की नेहा कक्कड़ के साथ तस्वीरें, सिंगर के पति ने कमेंट में खोल डाली ‘टोनिशा’ के रिश्ते की पोल