Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में इस समय काफी बवाल देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया है कि मुनव्वर के सामने बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे की पोल खोल दी, जिसके बाद मुनव्वर ने कड़ा कदम उठाकर अंकिता की स्पेशल सर्विस को रद्द करवा दिया है. 


दरअसल, मुनव्वर को अंकिता की एक ऑडियो क्लिप सुनाई गई थी, जिसमें वो डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट समय बाहर की बातें डिस्कस कर रही थीं. अंकिता ने डॉक्टर से पूछा था कि वो शो में कैसा कर रही हैं? शो में उन्हें कैसा दिखाया जा रहा है. इसके जवाब में डॉक्टर ने भी उन्हें बताया था कि वो काफी अच्छा खेल रही हैं और बाहर आने के बाद काफी बिजी होने वाली है. 


मुनव्वर ने बंद करवा अंकिता का ट्रीटमेंट 
इस ऑडियो क्लिप के बाद मुनव्वर ने अंकिता की इस स्टेटमेंट को सभी घरवालों को बताया और फिर सभी काफी गुस्सा हो गए. सबने मिलकर अंकिता की स्कैल्प ट्रीटमेंट को बंद करवा दिया. इसके साथ ही सभी घरवालों ने विक्की के ट्रीटमेंट को भी बंद करने पर जोर दिया. लेकिन अंकिता के विरोध करने और समझाने के बाद सभी घरवाले इसके लिए मान गए.


क्या विक्की का भी पैच ट्रीटमेंट होगा बंद?
इसके बाद मुनव्वर ने घरवालों का फैसला सुनाया लेकिन बिग बॉस की तरफ कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद अंकिता और विक्की परेशान हो गए. विक्की ने मुनव्वर को बताया कि शो में आने के लिए उन्होंने मेकर्स से डिमांड रखी थी कि उन्हें घर में पेच ट्रीटमेंट मिले. इसके बाद मुनव्वर उनसे पूछते हैं कि 'सच में मेकर्स ने इसके लिए हामी भरी थी'. इस पर विक्की कहते हैं कि- हां 100 पर्सेंट. 


विक्की आगे कहते हैं कि अगर बिग बॉस ने उनकी ये ट्रीटमेंट बंद कर दी तो वो कल ही शो से चले जाएंगे. तो अब देखना होगा कि बिग बॉस का विक्की को लेकर क्या फैसला आता है. कपल शो में रहेगा या बाहर जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे की पोल खोलना मुनव्वर फारुकी को पड़ेगा भारी, वीकेंड के वार पर सलमान खान लगाएंगे जमकर क्लास