Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर से सनी आर्या उर्फ तहलका भाई बाहर हो गए हैं. घर में अभिषेक संग उनकी लड़ाई हुई थी और लड़ाई में तहलका भाई अपना आपा खो बैठे थे. जिसके बाद तहलका भाई को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. अब उन्होंने अपने एविक्शन को लेकर रिएक्ट किया है.
घर से बाहर आकर क्या बोले तहलका भाई?
तहलका भाई ने पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे फील हो रहा है मुझसे गलती हुई है. और ये भी मुझे लग रहा है कि जब मुझे बोला गया कि बाहर आ जाओ तो मैं भी उस वक्त समझ नहीं पाया कि अचानक क्या हो गया. ये बिग बॉस का डिसिजन है. जैसा वो बोलेंगे मानना पडे़गा. उनको लगा कि तहलका पहले भी गलती कर चुका है तो अब दूसरा मौका नहीं देना चाहिए. मैंने बिग बॉस से सॉरी भी बोला. बाकी जो होता है वो अच्छा होता.'
इसके अलावा अभिषेक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अभिषेक संग मेरा कोई मसला नहीं था. अभिषेक अरुण को लगातार टारगेट कर रहा था. वो शुरू से सभी को उकसा रहा था. तो मैंने अपना आपा तो खो दिया. मैंने अरुण भाई से वादा किया था कि मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा. और जब अभिषेक ने उन्हें टारगेट किया तो मुझे बीच में आना पड़ा और मामला आगे बढ़ गया.'
इसके अलावा सनी ने घरवालों को लेकर रिएक्ट भी किया. उन्होंने कहा कि अंकिता अच्छी हैं, मेरे साथ उनके रिश्ते अच्छे रहे. वहीं ऐश्वर्या को लेकर उन्होंने कहा कि वो घर में अपने पति और रिंकू के साथ सीमित है. वो किसी के साथ घर में ज्यादा घुली-मिली नहीं है. साथ ही तहलका ने सना रईस खान को कंफ्यूजिंग बताया.