Bigg Boss 17: मीडिया ने तोड़ा विक्की जैन का घमंड! घुटने पर बैठकर अपनी बीवी अंकिता लोखंडे से मांगी माफी
बिग बॉस का लेटेस्ट एपिसोड बेहद रोमांचक रहा क्योंकि घर के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, इस दौरान विक्की जैन को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अंकिता से माफी भी मांगी.
![Bigg Boss 17: मीडिया ने तोड़ा विक्की जैन का घमंड! घुटने पर बैठकर अपनी बीवी अंकिता लोखंडे से मांगी माफी Bigg Boss 17 vicky jain apologizes to ankita lokhande on her knees in front of media Bigg Boss 17: मीडिया ने तोड़ा विक्की जैन का घमंड! घुटने पर बैठकर अपनी बीवी अंकिता लोखंडे से मांगी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/7afda1f380fc1146a1dd8822e8c6fc751705974149378851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 17' ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. जल्द ही शो का विनर दुनिया के सामने होगा. वहीं अब शो में बस 6 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिन्होंने फिनाले तक पहुंचने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना किया है. वहीं शो का लेटेस्ट एपिसोड बेहद रोमांचक रहा क्योंकि घर के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई.
इस दौरान सभी घरवालों को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. वहीं प्रेस वालों ने विक्की जैन पर भी कई सारे आरोप लगाए, लेकिन विक्की ने मीडिया के सभी सवालों का जवाब बड़ी बेबाकी से दिया.
घुटने पर बैठकर अपनी बीवी अंकिता लोखंडे से मांगी माफी
किसी एक पत्रकार ने जब विक्की से पूछा कि 'आप अपनी बीवी के लिए कब स्टैंड लेंगें?' तो इसपर विक्की कहते हैं कि 'जब दो वोकल लोग बहस करते हैं तो वह बढ़ती ही जाती है..' वहीं किसी अन्य रिपोर्टर ने विक्की से पूछा कि 'शो खत्म होने के बाद क्या आप और अंकिता कपल थेरेपी लेने जाएंगे? तो इसपर विक्की कहते हैं 'थेरेपी यहीं हैं. अभी मैं इनको घुटने पर जाकर सॉरी बोल दूंगा...' इसके बाद वह घुटने के बल बैठकर अंकिता से कहते हैं कि 'सॉरी मंकू, मेरी गलतियां हैं, मुझे माफ कर दे.'
View this post on Instagram
विक्की को हुआ अपनी गलतियों का एहसास
विक्की आगे कहते हैं कि 'मैं सच में एक बात बोलना चाहूंगा कि घर पर हम दोनों अकेले ही रहते हैं. तो उस वक्त कोई आपको आपकी गलतियां बताने वाला नहीं होता है और आपको समझ में भी नहीं आता. इन 100 दिनों में आज जब पहली बार सभी लोग मुझसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं, तो मैं अपनी पुरानी सभी गलतियों पर गौर कर रहा हूं, जो मैंने कभी महसूस ही नहीं किया. कुछ तो गलत हुआ है हम दोनों के बीच जो नहीं होना चाहिए था.'
मुनव्वर को लेकर भी हुए सवाल
वहीं विक्की से मुनव्वर को लेकर भी सवाल किए गए. किसी एक जर्नलिस्ट ने पूछा कि 'आपने मुनव्वर से कहा था कि तुझ जैसे 200 लोग मैंने काम पर रखे हैं... तो आपको किस बात का घमंड है?' इस सवाल का जवाब विक्की ने बड़ी बेबाकी से दिया. उन्होंने कहा कि 'मुझे अपनी बीवी अंकिता लोखंडे और अपने कोयले की खदान का घमंड है.'
ये भी पढ़ें: उस साल सिनेमा जगत में जो हुआ वो न पहले कभी हुआ था और न फिर कभी होगा, जानें किसने किया था ये चमत्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)