Bigg Boss 17: विक्की जैन ने एक बार फिर Munawar Faruqui का किया पर्दाफाश, बोले- 'सिर्फ अच्छी इमेज बनाने के लिए इसने...'
BB 17: बिग बॉस 17 के आज एपिसोड में मुनव्वर फारुकी को कटघरे में खड़े करके विक्की जैन कई आरोप लगाने वाले हैं. इस टास्क में विक्की जैन ने मुनव्वर की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं.
![Bigg Boss 17: विक्की जैन ने एक बार फिर Munawar Faruqui का किया पर्दाफाश, बोले- 'सिर्फ अच्छी इमेज बनाने के लिए इसने...' Bigg Boss 17 vicky jain exposed munawar faruqui game said he make good boy image Bigg Boss 17: विक्की जैन ने एक बार फिर Munawar Faruqui का किया पर्दाफाश, बोले- 'सिर्फ अच्छी इमेज बनाने के लिए इसने...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/d99497b4761258b03245f94c1362654d1703838940879895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में इस वक्त काफी कुछ बदला नजर आ रहा है. कई कंटेस्टेंट्स बदल गए हैं तो कई के तो रिश्ते ही बदल गए हैं. इस बीच मुनव्वर फारुकी घर का हॉट टॉपिक बने हुए हैं. जब से आयशा खान शो में आईं हैं हर कोई मुनव्वर पर अपनी भड़ास निकाल रहा है और उनके बोले गए झूठ पर उन्हें तंज कस रहा है.
कटघरे में खड़े होंगे मुनव्वर फारुकी
इस बार विक्की जैन ने मुनव्वर पर वार किया है, जिसकी झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है. कलर्स टीवी ने एक प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो वीडियो में विक्की जैन मुनव्वर पर अपनी भड़ास निकालते और मुनव्वर का गेम एक्सपोज करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
विक्की जैन ने उड़ाई मुनव्वर की धज्जियां
प्रोमो में मुनव्वर कटघरे में खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, विक्की और अंकिता वकील की भूमिका में हैं. जहां विक्की उनके खिलाफ बात कर रहें है तो अंकिता मुनव्वर को डिफेंड करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में विक्की कहते सुनाई दे रहे हैं कि- "मुनव्वर ने एक दिन शो में बोला कि बाहर उनका एक रिश्ता है. लेकिन अचानक से एक दिन ऐसा पता चलता है कि ऐसा कुछ है ही नहीं. मुनव्वर सारे रिश्तों को भूलते गए जो शायद उन्होंने कभी दिल से बनाए ही नहीं थे".
वो नाजिला का नाम लेकर शो में अपनी एक गुड बॉय इमेज बनाना चाह रहे थे. लेकिन वो सारी इमेज खारिज हो गई जब आयशा इस घर में आईं.
Tomorrow's Episode: Munawar in katgarah #BiggBoss17 pic.twitter.com/1Rn7iKzUor
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 28, 2023
इसके बाद अंकिता कहती सुनाई दे रही हैं कि वो (मुनव्वर) गिल्ट में हैं. वो ये सब से अपने आपको प्रूफ करना चाहता है कि आई एम सॉरी. इसके बाद मुनव्वर बाथरूम एरिया में नील, अभिषेक, रिंकू के साथ बैठे होते हैं. वो कहते हैं कि विक्की भाई ने जो चीजें बोली हैं इसके बाद में उस इंसान की शक्ल नहीं देखना चाहता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)