Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 जल्द ही खत्म होने वाला है. 28 जनवरी को शो का फिनाले है. शो में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां शो में पहुंची थीं. मंगलवार को दोनों शो से बाहर आईं. शो से बाहर आते ही उन्होंने इंटरव्यूज दिए. इस दौरान विक्की की मां ने अंकिता को लेकर कई बातें बताईं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो विक्की की अंकिता संग शादी को लेकर सपोर्ट में नहीं थे.


'विक्की की अंकिता संग शादी के सपोर्ट में नहीं थे'


पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा, 'देखो अंकिता से शादी विक्की ने ही की है. हमलोग तो कोई सपोर्ट में थे नहीं. हैं ना, विक्की ने की है. अब वो निभाने तैयार है. हम को कुछ लेना देना नहीं है. इतना सब देख रहे हैं लेकिन हम लोग उसको एक भी बार कुछ नहीं कह रहे हैं. वो आएगा, वो अपने रिश्ते सुधारेगा. बिगाड़ा उसी ने है तो सुधारेगा. और हमें विश्वास है कि विक्की सब कुछ कर लेगा. वो है ऐसा लड़का.'



कब हुई थी विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की शादी?


बता दें कि अंकिता लोखंडे की शादी बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ हुई है. दोनों 14 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी ग्रैंड इवेंट में हुई थी. अंकिता ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा कैरी किया था. उनकी शादी की तस्वीरें काफी चर्चा में रही थीं. अंकिता सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.


अंकिता और विक्की के बीच में हो रहे झगड़े


अब विक्की और अंकिता बिग बॉस के घर में साथ में नजर आ रहे हैं. शो में शुरुआत से ही दोनों के बीच में काफी झगड़े देखने को मिल रहे हैं. अंकिता की शिकायत है कि विक्की उन्हें टाइम नहीं देते हैं. वहीं विक्की का कहना है कि वो सारे-सारे दिन अंकिता के पीछे नहीं घूम सकते हैं.


मन्नारा को लेकर हुई लड़ाई


हाल ही के एपिसोड में अंकिता और विक्की में काफी लड़ाई हुई थी. ये लड़ाई मन्नारा चोपड़ा को लेकर हुई थी. दरअसल, विक्की और मन्नारा की अचानक से दोस्ती बढ़ गई थी. जो अंकिता को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही थी. इस वजह से दोनों के बीच में इतना झगड़ा बढ़ा की अंकिता फूट-फूट कर रोई थीं. फिर विक्की ने जाकर उन्हें संभाला था.


ये भी पढ़ें- इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir? कपल के रोमांटिक फोटोज हुए वायरल