Bigg Boss 17: लड़ाई में विक्की ने रिपीट की अपनी मां की बात, अंकिता से बोले- मैं तेरेको छूट देता हूं ना...
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे आए दिन लड़ते हुए नजर आते हैं. कपल किसी ना किसी बात पर लड़ाई करने लगते हैं.
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में आने के बाद से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. दोनों आए दिन किसी ना किसी बात पर लड़ाई करते हुए नजर आते हैं. इस बात अंकिता और विक्की के बीच मन्नारा चोपड़ा को लेकर लड़ाई हुई है. जिसके बाद से शो में विक्की अपनी मां की बात रिपीट करते हुए नजर आए. विक्की का इस बारे में बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिग बॉस का नया प्रोमो आया है. जिसमें अंकिता विक्की से लड़ती नजर आ रही हैं क्योंकि वह मन्नारा के साथ टाइम बिता रहे थे. विक्की मन्नारा से पूछते हैं कि तुमने रात को खाना क्यों नहीं खाया था और दुखी लग रही थीं. अंकिता ये दूर से खड़े होकर देखती रहती हैं और उसके बाद गुस्से में कमरे से बाहर चली जाती हैं.
अंकिता-विक्की की हुई बहस
अंकिता के बाहर जाते ही विक्की अपना नाश्ते का बाउल लेकर उनके पीछे जाते हैं. अंकिता विक्की के पास एक टेबिल पर बैठ जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है कि वह मन्नारा के साथ बैठें. हालांकि विक्की कहते हैं कि उन्हें मन्नारा से दिक्कत है. विक्की कहते हैं- तू अपना दिनभर मुन्ना के साथ बैठकर खाना खाती है, चाय पीती है. मैं तेरे को कुछ बोलता हूं. अंकिता इसके जवाब में कहती हैं- मैं पूरे दिन उसके साथ नहीं बैठती हूं. अंकिता विक्की से कहती हैं कि तू ज्यादातर मन्नारा के साथ ही रहता है. वह इसके जवाब में कहते हैं- हां तो जाउंगा, क्या गलत है उसमें.
मां की बात की रिपीट
विक्की और अंकिता की लड़ाई बढ़ती जाती है. विक्की अंकिता से कहते हैं कि तू मुनव्वर जब उदास होता है तो उसे हग करती है उसका हाथ पकड़ती है. तू करती है, मैं तेरेको फ्रीडम देता हूं ना. विक्की आगे कहते हैं कि वह मन्नारा से बात नहीं करेंगे अगर वह मुनव्वर से बात नहीं करेंगी.
ये भी पढ़ें: Rajkumar Hirani Ott Debut: विक्रांत मैसी संग राजकुमार हिरानी करेंगे अपना OTT डेब्यू, बताया कैसी है कहानी