Bigg Boss 17: सना रईस खान पर फूटा विक्की जैन का गुस्सा, बोले- खाना नहीं दूंगा ना आज तो...
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर खूब हंगामा बरपाया है. विक्की जैन और सना रईस खान के बीच में जबरदस्त लड़ाई होती है. विक्की कहते हैं कि सना को खाना नहीं देंगे.

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इन दिनों काफी चर्चा में बना हैं. शो के प्रोमो भी काफी वायरल हो रहे हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें विक्की जैन और सना रईस के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है. दरअसल, सना कोई काम नहीं कर रही होती है और घरवालों के साथ बैठकर बातें कर रही होती है, ये देखकर विक्की का पारा चढ़ जाता है और वो कहते हैं कि मैं सना को खाना नहीं दूंगा.
विक्की-सना में हुआ भयंकर झगड़ा
सना पर विक्की काफी नाराज दिखे. सना रूम में बैठकर बाकी घरवालों के साथ बातें कर रही होती हैं. तो विक्की आकर सना से कहते हैं काम कर ले काम. ये यहां बैठकर बातें कर रही है, खाना नहीं दूंगा ना आज तो कोई बोलना मत यहां पर. तो फिर सना बोलती हैं, ठीक मत दो खाना. मैं नहीं धोऊंगी बर्तन. इस इंसान का ईगो इतना बड़ा है कि ये किसी को भूखा रखेगा. तो विक्की कहते हैं आपके लिए ईगो रखना पड़ता है. वर्ना लोग फायदा उठाते हैं. फिर सना कहती हैं- आप मुझे भूखा रखने वाले कोई नहीं होते हैं. तो विक्की कहते हैं- मैं हूं और रखूंगा.
बता दें कि इससे पहले भी सना और विक्की के बीच में लड़ाई हुई थी. दरअसल, विक्की दिमाग के रूम में शिफ्ट हो गए हैं. और अंकिता दिल के रूम में हैं. तो अंकिता और विक्की दिमाग के रूम में सो रहे थे, लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि सना अंकिता और विक्की को साथ में सोने नहीं देती है. वो अपना बेड देने से मना कर देती है. इस वजह से विक्की सना से खफा हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- 'अंडरगारमेंट धोने के बाद भी मुझे कर दिया नॉमिनेट', बिग बॉस 17 में रो-रोकर Jigna Vora ने इस कंटेस्टेंट पर निकाली भड़ास
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

