Bigg Boss 17: वीकेंड का वार में रोते-रोते आयशा हुईं बेहोश, सलमान खान ने घर में एंट्री कर घरवालों को बोल दी ये बात
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में आयशा खान के रोने के बाद बेहोश हो जाने से सभी घरवाले घबरा गए. सलमान खान घर वालों से बात करने के लिए घर में दाखिल हुए.
Ayesha Khan: बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में आयशा खान के रोने के बाद बेहोश हो जाने से सभी घरवाले घबरा गए. सलमान खान घर वालों से बात करने के लिए घर में दाखिल हुए. बिग बॉस 17 वीकेंड का वार एपिसोड सलमान खान की और घरवालों के बीच दिलचस्प बातचीत के कारण हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है.
वीकेंड का वार में सलमान खान ने लगाई डांट
आज के एपिसोड में दर्शक हैरान रह गए क्योंकि सलमान खान ने आयशा खान के गेम को एक्सपोज करते हुए उन्हें खूब डांट लगाई. जिसके बाद आयशा खान काफी सहम गईं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान मुनव्वर फारुकी और आयशा खान पर अपना आपा खो बैठे. सलमान ने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाया और मुनव्वर की इमेज को बर्बाद करने के लिए आयशा की डांट लगाई.
आयशा खान रोते-रोते बेहोश हो गईं
सलमान ने आयशा से शो में आने का असली मकसद पूछा और उन्हें बताया कि वह बिग बॉस में जाना चाहती थीं और उन्होंने मुनव्वर को एक कदम के रूप में इस्तेमाल किया. ज्यादातर घरवाले सलमान की बात से सहमत थे और यह सुनकर आयशा रोने लगीं.
अपने ऊपर लगे तमाम आरोप सुनने के बाद आयशा अपने आंसू नहीं रोक पाईं. वह मुनव्वर पर भी गुस्सा हो गई क्योंकि जब उसने उसे 'निकाह' (शादी) के बारे में बताया तो उसने इस तथ्य को स्वीकार नहीं किया. जब आयशा रो रही थी तो अंकिता लोखंडे ने उन्हें काफी शांत कराया. आयशा ने मुनव्वर से कहा कि वह बाद में उससे बात करेगी जब उसे ठीक लगेगा.
आयशा खान अस्पताल पहुंचीं
आयशा फर्श पर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगी. आयशा ने रोते हुए कहा, 'मम्मा, मुझे माफ कर दो'. इसके बाद आयशा कमरे से बाहर आईं और फर्श पर बेहोश हो गईं. आयशा के गिरते ही सभी घरवाले चिल्लाए. इसके बाद आयशा को डॉक्टर के पास भेजा गया.
मुनव्वर का हुआ रो-रोकर बुरा हाल
आयशा की हालत देखकर मुनव्वर भी रोने लगे और आयशा की हालत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराने लगे. जब डॉक्टर आयशा का इलाज कर रहे थे तब सलमान मेडिकल रूम में मौजूद थे. सलमान ने डॉक्टर से आयशा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछा.
डॉक्टर ने सलमान को बताया कि आयशा खान को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है. ऐसे में कुछ लोगों की मदद से आयशा को बिग बॉस के घर से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. आयशा की हालत से सभी प्रतियोगी बेहद सदमे में थे.
आयशा को होश आने के बाद वह रोने लगीं. सलमान ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वह उन्हें जवाब नहीं दे पाईं. इसके बाद सलमान खान ने घरवालों को समझाया कि यह शो मानसिक रूप से मजबूत लोगों के लिए है.