Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में फूटेगा हंसी का गुब्बारा, जब भारती सिंह और हर्ष के साथ नजर आएगी शो की एक्स कंटेस्टेंट
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो में खूब धमाल देखने को मिल रहा है. अब खबरें हैं कि इस वीकेंड के वार में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया नजर आने वाले हैं.
![Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में फूटेगा हंसी का गुब्बारा, जब भारती सिंह और हर्ष के साथ नजर आएगी शो की एक्स कंटेस्टेंट Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa and Dhinchak Pooja will be seen Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में फूटेगा हंसी का गुब्बारा, जब भारती सिंह और हर्ष के साथ नजर आएगी शो की एक्स कंटेस्टेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/e260d5567600dd3cda185af2a9a860241702547472075587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो में हर गुजरते दिन के साथ रिश्तों के डायनामिक भी बदल रहे हैं. कभी लड़ाई-झगड़ा तो कभी प्यार-दोस्ती देखने को मिल रही है. अब खबरें हैं कि इस बार का वीकेंड का वार खास होने वाला है. शो में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट नजर आने वाली है.
शो में गेस्ट के तौर पर एंट्री लेंगे भारती और हर्ष!
पिंकविला की खबर के मुताबिक, शो के वीकेंड के वार में कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया संग दिखेंगी. दोनों अपनी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. उनकी एंट्री शो में जान डाल देगी.
ढिंचैक पूजा आएगी नजर!
वहीं भारती और हर्ष के साथ ढिंचैक पूजा भी नजर आएगी. बता दें कि ढिंचैक पूजा को सॉन्ग सेल्फी मैंने ले ली है के लिए जाना जाता है. उन्हें बिग बॉस 11 में भी देखा गया था और अब वो शो में गेस्ट के तौर पर दिखेंगी. शो में सलमान खान भी ढिंचैक पूजा के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. बता दें कि भारती-हर्ष और ढिंचैक पूजा की एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
वहीं शो को हाल ही में पहला कैप्टन मिल है. मुनव्वर फारुकी शो के पहले कैप्टन हैं. हाल ही में बिग बॉस ने मुनव्वर को रिकॉर्डिंग रूम बुलाकर अंकिता लोखंडे की एक रिकॉर्डिंग सुनाई थी. इसमें अंकिता डॉक्टर से पूछ रही थी कि गेम में कौन स्ट्रॉन्ग हैं?
इसके बाद बिग बॉस मुनव्वर फारुकी को ये पावर देते हैं कि वो जैसे चाहे एक्शन ले सकते हैं. फिर मुनव्वर कहते हैं कि विक्की और अंकिता को जो स्पेशल प्रोवाइड किया जा रहा है, उससे बाकी लोगों के साथ अनफेयर हो रहा है. इसीलिए वो नहीं चाहते हैं कि अंकिता को वो स्पेशल ट्रीटमेंट मिले.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)