Bigg Boss 17: इस बार वीकेंड का वार को Salman Khan नहीं करेंगे होस्ट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते बिग बॉस 17 वीकेंड का वार को सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे. घरवालों को इस बार सलमान डांट नहीं लगा पाएंगे.
![Bigg Boss 17: इस बार वीकेंड का वार को Salman Khan नहीं करेंगे होस्ट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar hosted Karan Johar not Salman Khan Bigg Boss 17: इस बार वीकेंड का वार को Salman Khan नहीं करेंगे होस्ट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/29/778a9e6301d30620659f96207a2206aa1701252365163618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17: दर्शक बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि सलमान खान को शो के सभी कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हुए देख सकें, वहीं इस हफ्ते फैंस को झटका लग सकता है, क्योंकि इस हफ्ते के वीकेंड का वार को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे.
इस बार वीकेंड का वार को सलमान खान नहीं करेंगे होस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर इस हफ्ते बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में होस्ट के रूप में मेगास्टार की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस हफ्ते शो में करण अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते नजर आएंगे. सलमान खान की गैरमौजूदगी में कुछ कुछ होता है के डायरेक्टर शो की कमान संभालते नजर आएंगे.
करण जौहर किस कंट्स्टेंट की लगाएंगे क्लास
बता दें कि इससे पहले करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी सीजन वन का पूरा सीजन होस्ट किया था. करण अपनी मेजबानी में बेहद ईमानदार थे और शो पर उनकी बेबाक राय के लिए कई लोगों ने उन्हें पसंद किया. बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के पहले वीकेंड का वार में करण ने दिव्या अग्रवाल को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई थी.
टीवी शो, चैट शो और अवार्ड शो को होस्ट करने के मामले में करण इस बार घरवालों को अपनी दवा का स्वाद देते नजर आएंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते करण जौहर किसकी खिंचाई करेंगे.
इस हफ्ते का बिग बॉस 17 काफी एंटरटेनिंग रहा. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अपने मम्मी से बात करने से लेकर पूरे सीजन के लिए नील भट्ट के नॉमिनेट होने तक, ये हफ्ता बहुत सारे मुद्दों और विवादों से भरा रहा. ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने सभी कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शकों का भी मनोरंजन किया.
यह भी पढ़ें: मैटरनिटी फैशन में Rubina Dilaik ने बिखेरा अपना जलवा, फोटोज में देखें एक्ट्रेस का हद से ज्यादा ग्लैमरस अवतार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)