Bigg Boss 17: करण जौहर के सामने फूट-फूटकर रोईं Khanzaadi, बोलीं- 'मेरी हिम्मत नहीं मैं बीमारी को लेकर झूठ बोलूं...'
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के खानजादी ने फिर खुलासा किया कि वह शो छोड़कर घर जाना चाहती हैं. जब वह अपने मेडिकल मुद्दों पर रोईं, तो खानज़ादी ने करण जौहर के सामने कई चीजों के बारे में बताया.
![Bigg Boss 17: करण जौहर के सामने फूट-फूटकर रोईं Khanzaadi, बोलीं- 'मेरी हिम्मत नहीं मैं बीमारी को लेकर झूठ बोलूं...' Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar Karan Johar Khanzaadi breaks down on her medical issues Bigg Boss 17: करण जौहर के सामने फूट-फूटकर रोईं Khanzaadi, बोलीं- 'मेरी हिम्मत नहीं मैं बीमारी को लेकर झूठ बोलूं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/03369240a9161086c8fd4a56c4b8c9b41701502878309618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 17 के खानजादी ने फिर खुलासा किया कि वह शो छोड़कर घर जाना चाहती हैं. जब वह अपने मेडिकल मुद्दों पर रोईं, तो खानज़ादी ने करण जौहर के सामने कई चीजों के बारे में बताया.
करण जौहर के सामने फूट-फूटकर रोईं खानजादी
शुक्रवार का वार एपिसोड में करण जौहर को बिग बॉस 17 का होस्ट बनाया गया. लेटेस्ट एपिसोड में खानजादी ने फिर खुलासा किया कि वह शो से बाहर निकलकर घर जाना चाहती हैं. उन्होंने रोते हुए कहा कि सभी घरवालों ने उनकी बीमारी का मजाक उड़ाया है.
'मेरी हिम्मत नहीं मैं बीमारी को लेकर झूठ बोलूं...'
खानजादी अपनी मेडिकल समस्याओं पर रो पड़ीं, बोलीं, 'मैं घर जाना चाहती हूं'. जैसे ही करण जौहर ने खानजादी से बात की. करण ने कहा कि पिछले दो हफ्ते से घर में किसी ने भी उनकी बीमारी का मजाक नहीं बनाया.
फिरोजा खान उर्फ खानजादी ने सफाई देते हुए कहा, 'ये मेरी गलती है कि मैंने अपनी पर्सनल चीजें शेयर की, जिसे शेयर न करने के लिए मुझसे कहा गया था और हर बार सब बोलते हैं कि मैं झूठ बोलती हूं. इसके अलावा, फ़िरोज़ा खान ने स्वीकार किया कि यह उनकी गलती थी कि उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में घर में बात की.
करण जौहर ने कहा कि खानज़ादी शो में रहने के लिए एकदम फिट हैं. इस बीच अंकिता लोखंडे ने भी खानजादी का सपोर्ट किया और फिर करण जौहर ने पूछा, 'अगर आप सभी इस पर खुलकर चर्चा करना चाहते हैं, तो मैं सभी चीजें लेकर आऊंगा. इसके अलावा होस्ट करण जौहर ने खानजादी से पूछा कि क्या वह इसके बारे में सबके सामने खुल कर बात करना चाहती हैं.
अंकिता लोखंडे ने जवाब दिया कि वह सबकुछ जानना चाहती हैं. उधर, खानजादी ने कहा, ''जैसी आपकी मर्जी सर. कृपया सर जारी रखें'. इसके बाद खानजादी फूट-फूटकर रोने लगीं और उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं सर, मैं घर जाना चाहती हूं...माफ करना'.
यह भी पढ़ें: Kashmera Shah Birthday: 12 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी, 51 साल की उम्र में भी कश्मीरा शाह ऐसे रखती हैं खुद को फिट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)