Bigg Boss 17: 'ये क्या गेम चल रहा है...', वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई आयशा खान को फटकार, मुनव्वर फारूकी को दे डाली ये सलाह
Bigg Boss 17: वीकेंड का वार में सलमान खान ने आयशा खान से इस शो में आने का मकसद पूछते हुए उनकी फटकार लगाई. जिसके बाद आयशा रो-रोकर गुस्से में मुनव्वर को कहती हैं 'शक्ल मत दिखाना मुझे अपनी'.
![Bigg Boss 17: 'ये क्या गेम चल रहा है...', वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई आयशा खान को फटकार, मुनव्वर फारूकी को दे डाली ये सलाह Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar salman khan angry on Ayesha Khan Munawar Faruqui Bigg Boss 17: 'ये क्या गेम चल रहा है...', वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई आयशा खान को फटकार, मुनव्वर फारूकी को दे डाली ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/e7f3fae1e97365472e6f24b8df6daee01703904150037618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 17 में आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही मुनव्वर घर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. शो में आने से पहले आयशा ने दावा किया था कि वह मुनव्वर से सब लोगों के सामने माफी चाहती है क्योंकि वह उसके साथ नाजिला को साथ में डेट कर रहा था. आयसा ने मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई आयशा खान को फटकार
वहीं बिग बॉस 17 वीकेंड का वार में सलमान खान आयशा के मकसद पर सवाल उठाएंगे. शो के वीकेंड का वार में सलमान खान के सवाल के बाद आयशा खान उदास हो गईं. सलमान सबके सामने और नेशनल टेलीविजन पर आयशा खान को फटकार लगाएंगे.
'ये क्या गेम चल रहा है...'
सलमान खान आयशा से बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने के उनके मकसद के बारे में सवाल करेंगे. जिसके बाद आयशा कहती हैं कि वह मुनव्वर फारुकी से माफी चाहती है. इस पर सलमान ने आयशा से पूछा कि क्या वह नेशनल टेलीविजन पर माफी चाहती हैं. सलमान ने आयशा पर भड़कते हुए कहा कि उनकी हरकतों से ऐसा नहीं लग रहा है कि आप मुनव्वर से नाराज हैं.
सलमान खान मुनव्वर और आयशा को फटकार लगाते हुए पूछते हैं कि आप दोनों किस तरह का गेम खेल रहे हैं. सलमान मुनव्वर से ये भी पूछते हैं कि जब वह अपनी शेरो-शायरी में बहुत कुछ कह सकते हैं तो यहां चुप क्यों हैं. सलमान खान आयशा से पूछते हैं कि उन्होंने जनवरी तक इंतजार क्यों नहीं किया और माफी मांगने के लिए उन्हें शो पर क्यों आना पड़ा.
'जिंदगी में अपनी शक्ल मत दिखाना'
सलमान खान की डांट सुनने के बाद आयशा खान काफी रोती हैं. मुनव्वर फारुकी जैसे ही उनके पास आते हैं तो आयशा उनसे कहती है, 'मुझे शक्ल नहीं दिखाना अपनी मुनव्वर, प्लीज, आज के बाद जिंदगी में अपनी शक्ल मत दिखाना'.
यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़ों में फंस सकती हैं Bigg Boss 17 की कंटेस्टेंट रहीं सना रईस खान, स्टाइलिस्ट ने लगाए हैं गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)